हममें से अधिकतर लोग अपने बालों को लेकर परेशान रहते हैं. कुछ लोगों के कम उम्र में ही बाल झड़ने लगते हैं तो कोई बालों के सफेद होने से परेशान है.
वैसे 6 महीने की एक बच्ची पूरी इंटरनेट दुनिया में अपने बालों की वजह से छा गई है. जापान की बेबी चांको के घने और काले बालों पर जिसकी नजर पड़ती है, वह हैरान रह जाता है.
चांको के पूरी दुनिया में तेजी से प्रशंसक बढ़ रहे हैं.
इस बच्ची के नाम से बनाए गए इंस्टाग्राम पेज पर लगभग 70,000 फॉलोअर्स हैं.
इस बच्ची की मां इंस्टाग्राम पर लगातार तस्वीरें और वीडियो अपलोड करती रहती हैं.
चांको के फॉलोअर्स तारीफ भरे कॉमेंट्स करते रहते हैं. लोग उसे ब्यूटीफुल और एडोरेबल कहते हैं.
चांको की मां अपनी बेटी के बालों में हेयर क्लिप्स और रिबन बांधकर उसे और भी ज्यादा क्यूट बना देती हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों के बालों की ग्रोथ जेनेटिक्स और एथिनिसिटी से प्रभावित होती है.
कोख के अंदर भ्रूण मां के उच्च स्तर के हार्मोन के संपर्क में आता है. जब बच्चा पैदा होता है तो हार्मोन का स्तर घट जाता है जिससे बच्चों के बालों का तेजी से बढ़ना रुक जाता है.
जैसे जैसे बच्चों के फिर से बालों का उगना शुरू होता है, पुराने बाल झड़ सकते हैं.
दोबारा उगने वाले बाल पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत होते हैं और इनका रंग पहले से अलग हो सकता है.
वैसे चांको की अदाएं भी कुछ कम क्यूट नहीं हैं.