scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

अपने बालों की वजह से पूरी दुनिया में छा गई ये 6 महीने की बच्ची

अपने बालों की वजह से पूरी दुनिया में छा गई ये 6 महीने की बच्ची
  • 1/12
हममें से अधिकतर लोग अपने बालों को लेकर परेशान रहते हैं. कुछ लोगों के कम उम्र में ही बाल झड़ने लगते हैं तो कोई बालों के सफेद होने से परेशान है.

अपने बालों की वजह से पूरी दुनिया में छा गई ये 6 महीने की बच्ची
  • 2/12
वैसे 6 महीने की एक बच्ची पूरी इंटरनेट दुनिया में अपने बालों की वजह से छा गई है. जापान की बेबी चांको के घने और काले बालों पर जिसकी नजर पड़ती है, वह हैरान रह जाता है.
अपने बालों की वजह से पूरी दुनिया में छा गई ये 6 महीने की बच्ची
  • 3/12
चांको के पूरी दुनिया में तेजी से प्रशंसक बढ़ रहे हैं.
Advertisement
अपने बालों की वजह से पूरी दुनिया में छा गई ये 6 महीने की बच्ची
  • 4/12
इस बच्ची के नाम से बनाए गए इंस्टाग्राम पेज पर लगभग 70,000 फॉलोअर्स हैं.

अपने बालों की वजह से पूरी दुनिया में छा गई ये 6 महीने की बच्ची
  • 5/12
इस बच्ची की मां इंस्टाग्राम पर लगातार तस्वीरें और वीडियो अपलोड करती रहती हैं.

अपने बालों की वजह से पूरी दुनिया में छा गई ये 6 महीने की बच्ची
  • 6/12
चांको के फॉलोअर्स तारीफ भरे कॉमेंट्स करते रहते हैं. लोग उसे ब्यूटीफुल और एडोरेबल कहते हैं.

अपने बालों की वजह से पूरी दुनिया में छा गई ये 6 महीने की बच्ची
  • 7/12
चांको की मां अपनी बेटी के बालों में हेयर क्लिप्स और रिबन बांधकर उसे और भी ज्यादा क्यूट बना देती हैं.
अपने बालों की वजह से पूरी दुनिया में छा गई ये 6 महीने की बच्ची
  • 8/12
डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों के बालों की ग्रोथ जेनेटिक्स और एथिनिसिटी से प्रभावित होती है.

अपने बालों की वजह से पूरी दुनिया में छा गई ये 6 महीने की बच्ची
  • 9/12
कोख के अंदर भ्रूण मां के उच्च स्तर के हार्मोन के संपर्क में आता है. जब बच्चा पैदा होता है तो हार्मोन का स्तर घट जाता है जिससे बच्चों के बालों का तेजी से बढ़ना रुक जाता है.

Advertisement
अपने बालों की वजह से पूरी दुनिया में छा गई ये 6 महीने की बच्ची
  • 10/12

जैसे जैसे बच्चों के फिर से बालों का उगना शुरू होता है, पुराने बाल झड़ सकते हैं.
अपने बालों की वजह से पूरी दुनिया में छा गई ये 6 महीने की बच्ची
  • 11/12
दोबारा उगने वाले बाल पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत होते हैं और इनका रंग पहले से अलग हो सकता है.
अपने बालों की वजह से पूरी दुनिया में छा गई ये 6 महीने की बच्ची
  • 12/12
वैसे चांको की अदाएं भी कुछ कम क्यूट नहीं हैं.
Advertisement
Advertisement