रूस की वैक्सीन पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?
दुनिया के कई देशों ने रूस के वैक्सीन बनाने की हड़बड़ाहट पर सवाल खड़े किए हैं. विशेषज्ञों ने आशंका जाहिर की है कि इस वैक्सीन का उत्पादन बहुत जल्दबाजी में किया जा रहा है. खबरों के अनुसार, रूस के वैक्सीन कैंडिडेट ने अपने पहले चरण का ह्यूमन ट्रायल जुलाई के दूसरे हफ्ते में किया था. उस समय रूस की न्यूज एजेंसी TASS ने कहा था कि वैक्सीन के दूसरे चरण का ट्रायल 13 जुलाई को किया जाएगा. लेकिन दूसरे चरण का ट्रायल पूरा कर लेने की कोई घोषणा नहीं की गई.