30 साल की लुइसा हर्नांडेज छह बच्चों की मां हैं. लुइसा कहती हैं, 'मेरे घर में कुछ भी नहीं था. अपने बच्चों को बिना कुछ खाए-पिए हुए देखना, असहनीय है. जिंदगी गुजारने के लिए हम सड़कों पर से खाना उठाकर खाते थे, ये कोई जिंदगी नहीं थी इसलिए मैंने ये काम छोड़ दिया लेकिन महामारी की वजह से हम अधर में फंस गए हैं. हम कोलंबिया में हैं और फिर से भुखमरी की स्थिति में पहुंच गए हैं. हम एक संकट से निकलकर दूसरे संकट में पहुंच गए हैं.'
(प्रतीकात्मक तस्वीर)