कोरोना वायरस के मामले पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहे हैं. ये महामारी लोगों को अलग-अलग लक्षणों से संक्रमित कर रही है. अब तक आईं रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना वायरस का असर फेफड़ों, किडनी और दिल पर ज्यादा पड़ता है लेकिन एक नई स्टडी के अनुसार कोरोना वायरस दिमाग पर भी हमला कर सकता है. इतना ही नहीं, ये वायरस मस्तिष्क की कोशिकाओं को कई गुना तेजी से संक्रमित कर सकता है.