2. डाइट से कार्बोहाइड्रेट को निकालने का मतलब ये नहीं कि आप पूरा गुड फैट ही गायब कर दें. डाइट में हेल्दी कार्ब्स के अलावा आपको हरी सब्जियों और प्रोटीन की मात्रा भी बढ़ानी चाहिए. इसके लिए डाइट में शकरकंदी, तोफु, चिकन, अंडे और सामन फिश जैसी चीजों को शामिल करना चाहिए.