कोरोना वायरस के फैलने को लेकर अभी तक स्पष्ट रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है लेकिन ज्यादातर रिपोर्ट्स का दावा है कि ये महामारी चमगादड़ों से फैली है. कहा जा रहा है कि सबसे पहले यह वायरस चमगादड़ में आया, चमगादड़ से यह दूसरे जानवरों में और फिर बाद में इंसानों में फैल गया. हालांकि यह कोई पहली बीमारी नहीं जो चमगादड़ों से फैली हो. इससे पहले भी सार्स, मार्स और इबोला जैसी भयंकर बीमारियां चमगादड़ों से फैल चुकी हैं. आखिर इतनी सारी गंभीर बीमारियां चमगादड़ों से ही क्यों फैलती हैं?