कोरोना वायरस अब तक लगभग 100 से भी ज्यादा देशों में फैल चुका है. चीन में अब तक 80,000 से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस का शिकार हो चुके हैं. वहीं, करीब 5,000 लोगों की मौत हो चुकी हैं. कोरोना वायरस इंसान को मौत के दरवाजे तक ले जाने से पहले उसके फेफड़ों को कितनी बुरी तरह खराब करता है. इसका एक नमूना हाल ही में देखने को मिला है.