scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

डाइट में शामिल करें ये 8 चीजें, ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होगा दूर!

डाइट में शामिल करें ये 8 चीजें, ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होगा दूर!
  • 1/10
ब्रेस्ट कैंसर एक बहुत ही घातक बीमारी है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक, साल 2020 तक दुनियाभर में सबसे ज्यादा मामले ब्रेस्ट कैंसर के होंगे.
डाइट में शामिल करें ये 8 चीजें, ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होगा दूर!
  • 2/10
इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक भी आने वाले अगले 20 वर्षों में अधिकतर महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होंगी.
डाइट में शामिल करें ये 8 चीजें, ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होगा दूर!
  • 3/10
हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि यूं तो कैंसर होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन हमारे खान-पान की आदतें भी कुछ हद तक कैंसर के लिए जिम्मेदार होती हैं. इसलिए अपने खान-पान में ऐसी चीजों को शामिल करें जो एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर हों. अगर आप ब्रेस्ट कैंसर से सुरक्षित रहना चाहती हैं तो अपनी डाइट में इन चीजों को जरूर शामिल करें.

Advertisement
डाइट में शामिल करें ये 8 चीजें, ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होगा दूर!
  • 4/10
हल्दी- हर भारतीय घर में मिलने वाली हल्दी कई गुणों के लिए जानी जाती है. हल्दी में कैंसर फाइटिंग कंपाउंड करक्यूमिन पाया जाता है. ये कंपाउंड ब्रेस्ट कैंसर के साथ-साथ फेफड़ों और स्किन कैंसर में भी फायदेमंद साबित होता है. अगर कैंसर से सुरक्षित रहना चाहते हैं तो रोजाना कम से कम एक चुटकी हल्दी का सेवन जरूर करें.


डाइट में शामिल करें ये 8 चीजें, ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होगा दूर!
  • 5/10
लहसुन-लहसुन में कैंसर को खत्म करने वाला एलियम कंपाउंड पाया जाता है. ये ब्रेस्ट और प्रोस्टेट कैंसर के साथ-साथ कई दूसरे प्रकार के कैंसर को खत्म करने में भी मददगार साबित होता है. लहसुन के अलावा प्याज भी कैंसर में फायदेमंद होती है. साल 2007 में हुई एक स्टडी की रिपोर्ट में शोधकर्ताओं ने ब्रेस्ट कैंसर की कोशिकाओं पर लहसुन से होने वाले फायदों की जांच की थी, जिसमें अच्छे परिणाम देखने को मिल थे. हालांकि, अभी इसकी और रिसर्च होनी बाकी है.
डाइट में शामिल करें ये 8 चीजें, ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होगा दूर!
  • 6/10
सैल्मन- सैल्मन एक प्रकार की मछली है, जिसमें भरपूर मात्रा में ओमेग-3, विटामिन B12 और D पाया जाता है. सैल्मन के सेवन से शरीर में हर तरह के जरूरी न्यूट्रिएंट्स की कमी दूर हो जाती है, जो कोशिकाओं की ग्रोथ और कैंसर को रोकने के लिए जरूरी होते हैं. इस मछली को स्टिम करके, सेककर या ग्रिल कर के भी का सकते हैं.

डाइट में शामिल करें ये 8 चीजें, ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होगा दूर!
  • 7/10
अल्सी- अल्सी में ओमेगा-3, लिगनन्स और फाइबर मौजूद होता है. ये सभी ब्रेस्ट कैंसर की कोशिकाओं को बनने से रोकते हैं. आप चाहें तो अल्सी को साबुत, पीसकर या फिर इसके तेल का भी सेवन कर सकते हैं.
डाइट में शामिल करें ये 8 चीजें, ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होगा दूर!
  • 8/10
ब्रोकोली- ब्रोकोली में भारी मात्रा में सल्फोराफेन और इंडोल्स मौजूद होते हैं. ये कई तरह से शरीर में मौजूद कोशिकाओं की ग्रोथ को रेगुलेट करते हैं. साथ ही ये ब्रेस्ट, ब्लैडर, लिंफोमा, प्रोस्टेट और फेफड़ों के कैंसर से सुरक्षित रखने में बेहद मददगार साबित होती है.

डाइट में शामिल करें ये 8 चीजें, ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होगा दूर!
  • 9/10
बेरीज- सभी तरह की बेरीज में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइटोकेमिकल्स मौजूद होते हैं.  ये शरीर में कैंसर की कोशिकाओं को बनने से रोकते हैं. दिनभर में ब्लूबेरीज, रसबरी और स्ट्रॉबेरी का सेवन जरूर करने से कैंसर से सुरक्षित रह सकते हैं.
Advertisement
डाइट में शामिल करें ये 8 चीजें, ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होगा दूर!
  • 10/10
अगर आप भी ब्रेस्ट कैंसर को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर से जरूर जानकारी लें कि आपको कैंसर से सुरक्षित रहने के लिए और किन-किन चीजों का सेवन करना चाहिए.
Advertisement
Advertisement