अनिल को जैसे ही भूंकप का पता चला उन्होंने टीना का नंबर खोजा और उन्हें फोन लगाकर उनका हालचाल पूछा. टीना का जवाब सुनते ही अनिल ने फोन काट दिया. हालांकि, अनिल की आवाज सुनकर एक बार दोबारा सुनकर टीना से भी रहा नहीं गया और दोनों में एक बार फिर बातचीत शुरू हो गई.