देश के जाने माने कारोबारी मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और कारोबारी अरुण रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. आकाश और श्लोका की ग्रैंड शादी पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.
आकाश और श्लोका की शादी गुजराती रीति रिवाजों से होगी. गुजराती शादी भारत में सबसे दिलचस्प शादी समारोहों में से एक मानी जाती है. गुजराती शादी में कई तरह की रस्में की जाती हैं, जो गुजराती लोगों के लिए बेहद मायने रखती हैं.
GQ की एक रिपोर्ट के अनुसार, आज शाम 7.30 बजे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी.
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी की
रस्मों मे हस्त मिलाप की रस्म भी की जाएगी. ये रस्म रात 8 बजे होगी. गुजराती शादी में 'हस्त मिलाप' रस्म का काफी महत्व है.
गुजराती संसकृति के अनुसार होने वाली शादियों में हस्त मिलाप रस्म का काफी महत्व है. हस्त मिलाप की रस्म कन्या दान के बाद की जाती है. गुजराती रीति रिवाजों के अनुसार, कन्यादान के बाद दूल्हे की धोती या स्कार्फ के कोने को दुल्हन की साड़ी के पल्लू से बांधा जाता है. यह एक तरह से वर वधू के गठबंधन की रस्म है. इसी दौरान दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे का हाथ थामें होते हैं.