scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

सिक्स पैक ऐब्स वाला बाहुबली एथलीट, कोरोना ने पहुंचा दिया था मौत के करीब

सिक्स पैक ऐब्स वाला बाहुबली एथलीट, कोरोना ने पहुंचा दिया था मौत के करीब
  • 1/10
जॉन्स हॉपकिंस अस्पताल (अमेरिका) में वेंटिलेटर पर जाने वाला कोविड-19 का पहला रोगी अब रिकवर होने लगा है. सुपरफिट पेशेवर एथलीट अहमद अय्याद को मार्च में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में दाखिल किया गया था. अब उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस ने कैसे उनकी जिंदगी को बदलकर रख दिया.
सिक्स पैक ऐब्स वाला बाहुबली एथलीट, कोरोना ने पहुंचा दिया था मौत के करीब
  • 2/10
अहमद अय्याद को जब होश आया तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि वे कहां हैं. गले के रास्ते एक बड़ी नली उनके शरीर में उतार रखी थी. 97 किलोग्राम के एक भारी भरकम एथलीट की मांसपेशियां कमजोर हो चुकी थीं. हालत इतनी नाजुक हो चुकी थी कि वे खुद को पहचान तक नहीं पा रहे थे.

Photo: Instagram
सिक्स पैक ऐब्स वाला बाहुबली एथलीट, कोरोना ने पहुंचा दिया था मौत के करीब
  • 3/10
अय्याद ने मंगलवार को सीएनएन के हवाले से कहा, 'मुझे जैसे ही होश आया मैंने अपने हाथ, पैर और मांसपेशियों को देखा. अपनी हालत देखकर मैं जैसे बौखला सा गया था. मैं बस यही सोच रहा था कि मेरे हाथ-पैरों को हुआ क्या है.'

Photo: Instagram
Advertisement
सिक्स पैक ऐब्स वाला बाहुबली एथलीट, कोरोना ने पहुंचा दिया था मौत के करीब
  • 4/10
अय्याद ने बताया कि उनकी हालत इतनी बुरी हो चुकी थी कि डॉक्टर्स को उन्हें कोमा की हालत में वेंटिलेटर पर रखना पड़ा. उनकी बॉडी अभी भी धीरे-धीरे रिकवर हो रही है. हालांकि सांस की तकलीफ, फेंफड़ों और हृदय से जुड़ीं दिक्कतें उन्हें अभी भी महसूस होती हैं.

Photo: Instagram
सिक्स पैक ऐब्स वाला बाहुबली एथलीट, कोरोना ने पहुंचा दिया था मौत के करीब
  • 5/10
कैसे कोरोना की चपेट में आए अय्याद?
वैसे तो अय्याद वॉशिंगटन में अपना एक रेस्टोरेंट और क्लब चलाते हैं. लेकिन खुद को फिट रखने के लिए मैराथोन, ऑब्सटेकल रेस, बास्केट बॉल और बॉक्सिंग जैसे स्पोर्ट्स से हमेशा जुड़े रहते हैं.

Photo: Instagram
सिक्स पैक ऐब्स वाला बाहुबली एथलीट, कोरोना ने पहुंचा दिया था मौत के करीब
  • 6/10
शुरुआत में सीढ़ियां चढ़ते वक्त उन्हें काफी थकावट महसूस हो रही थी. इसके बाद उन्हें खांसी-जुकाम की समस्या होने लगी. तेज बुखार के साथ शरीर की पूरी एनर्जी खत्म होती जा रही थी. सप्ताह के भीतर उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी.

Photo: Instagram
सिक्स पैक ऐब्स वाला बाहुबली एथलीट, कोरोना ने पहुंचा दिया था मौत के करीब
  • 7/10
अय्याद की हालत बिगड़ती देख उनके दोस्तों ने सलाह दी कि वे एक बार अपनी मेडिकल जांच करवा लें. 15 मार्च को अय्याद अस्पताल गए तो डॉक्टर्स ने उन्हें इनफ्लूएंजा और कोरोना वायरस से संक्रमित पाया.

Photo: Instagram
सिक्स पैक ऐब्स वाला बाहुबली एथलीट, कोरोना ने पहुंचा दिया था मौत के करीब
  • 8/10
अय्याद की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही थी. डॉक्टर्स ने उन्हें जॉन हॉपकिंस अस्पताल भेज दिया, जहां उन्हें 25 दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया. किसी को अंदाजा नहीं था कि इतने फिट एथलीट की कोरोना वायरस ऐसी हालत कर देगा.

Photo: Instagram
सिक्स पैक ऐब्स वाला बाहुबली एथलीट, कोरोना ने पहुंचा दिया था मौत के करीब
  • 9/10
जॉन हॉपकिंस अस्पताल की एक डॉक्टर नताली वेस्ट ने कहा कि अय्याद एक जवान और बेहद फिट इंसान हैं. अगर अय्याद जैसे सुपरफिट इंसान की कोरोना वायरस ऐसी हालत कर सकता है तो समझ लीजिए इससे बचना कितना मुश्किल है.

Photo: Instagram
Advertisement
सिक्स पैक ऐब्स वाला बाहुबली एथलीट, कोरोना ने पहुंचा दिया था मौत के करीब
  • 10/10
अहमद अय्याद का केस उन सभी लोगों के लिए एक बड़ा सबक है जो कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इस महामारी के दौरान हाथ धोने या मुंह पर मास्क ना पहनने वालों को इससे सीख लेनी चाहिए.

Photo: Instagram
Advertisement
Advertisement