बंगाली रसगुल्ला-
बंगाली रसगुल्ला यहां की ट्रेडिशनल स्वीट है, जिसे आम भाषा में मिष्टी भी कहा जाता है. बंगाली रसगुल्ले के स्वाद ने कोलकाता के बाहर अन्य राज्यों में भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. बंगाली रसगुल्ले के अलावा यहां स्वादिष्ट कदम खीर, पंतुओ और मिष्टी दोई भी काफी लोकप्रिय है.