scorecardresearch
 

दिमाग पर चढ़े तनाव को मिनटों में उतार देंगे ये 3 योगासन, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे

तनाव आजकल एक आम समस्या है. कारोबारियों से लेकर सर्विस क्लास तक में लोग अब एंजाइटी का शिकार हो रहे हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ समय में मानसिक तनाव के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. अगर आप भी परेशान हैं तो कुछ योग आसन आपको फायदा पहुंचा सकते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी ने लोगों को तनाव की चपेट में ला दिया है. यही वजह है कि धीरे-धीरे मानसिक परेशानियों के मामले अब बढ़ने लगे हैं. अगर आप भी टेंशन के शिकार हैं तो योग आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. योग के कई ऐसे आसन हैं जो इंसान के दिमाग को राहत पहुंचाते हैं. अगर यह योगासन सुबह के समय कर लिए जाएं तो इंसान को दिनभर फिट रहने में मदद करते हैं. 

भुजंगासन 
भुजंगासन सबसे अच्छे योग आसन में से एक माना जाता है. यह रीढ़ की हड्डी को लोहे की तरह मजबूत कर देता है, साथ ही सीने, कंधे और पेट की मांसपेशियों को फैलाने में मददगार है. सबसे खास बात है कि भुजंगासन को ठीक तरह से करने से यह तनाव और थकान दूर कर देता है. इंसान पूरे दिन अच्छा महसूस करता है. इंसान जब तनाव में नहीं होता है तो और कार्यों को भी अच्छी तरह से करता है. 

शवासन
अगर शवासन करते हैं तो यह कई तरह से आपके लिए फायदेमंद है. शवासन की खास बात है कि यह आपके शरीर को पूरी तरह से रिलैक्स कर देता है. योग का यह आसन उन लोगों के लिए तो रामबाण है जिन्हें हाई बीपी और एंजाइटी की परेशानी रहती है. साथ ही यह आसन करने का फायदा दिमाग को भी मिलता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो इस आसन से आपकी एकाग्रता और मेमोरी तेज होती है. यह आसन आपके ऊर्जा के स्तर को बढ़ाए रखता है.

Advertisement

कपाल भाती
कपाल भाती सांस के मरीजों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है. कपाल भाती की वजह से ब्लड में ऑक्सीजन के लेवल को बढ़ाने में मदद मिलती है. इस योग आसन के जरिए फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है. वहीं, यह शरीर के अंदर जमा विषाक्त पदार्थ निकाल देता है. साथ ही अगर आप तनाव से ग्रसित हैं तो यह आपके लिए बहुत असरदार आसन हो सकता है. इसे करने के बाद आप दिमागी रूप से भी शांत महसूस करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement