रिवर्स कंडीशनिंग एक नया हेयर केयर ट्रेंड है. जिससे बाल स्मूद, घने और नरिशड लगते हैं. इस प्रोसेस को प्री कंडीशनिंग भी कहते हैं. इसमें शैम्पू करने से पहले कंडीशनर लगाते हैं और फिर बालों को शैम्पू से धोते हैं. इस तरह से बाल धोने से बाल सॉफ्ट हो जाते हैं और ऑयली, ग्रीसी बालों से छुटकारा मिलता है.
रिवर्स हेयर वॉश का सही तरीका
रिवर्स हेयर वॉश या रिवर्स कंडीशनिंग एक बेहद आसान और कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाने वाला प्रोसेस है. इसके लिए सबसे पहले अपने बाल हल्के गीले करें फिर स्कैल्प से बच कर नीचे के बालों पर अच्छे से कन्डीशनर लगाएं और इसे कुछ मिनटों के लिए लगा रहने दें. इस स्टेप को करने के बाद आपके बाल काफी मुलायम हो जाएंगे. कन्डीशनर के बाद बालों को शैम्पू से अच्छी तरह से धो लें. रिवर्स हेयर वॉश से बाल हाईड्रेट हो जाते हैं. यदि आपके बाल ज्यादा रूखे हैं, तो शैम्पू के बाद हल्की मात्रा में दोबारा कंडीशनर लगा सकते हैं.
रिवर्स कंडीशनिंग के फायदे
घने और नरिश्ड बाल
रिवर्स कंडीशनिंग से बालों में वॉल्यूम आता है और ड्राई बालों को नरिशमेंट मिलता है, जिससे फ्रिज़ीनेस कम हो जाती है.
इंप्रूव टेक्सचर
डीप कंडीशनिंग से बाल स्मूथ, सिल्की और कम रफ हो जाते हैं. साथ ही, बालों का टूटना भी कम होता, क्योंकि बाल वॉश के दौरान ही सुलझ जाते हैं.
कम ऑयली और ग्रीसी बाल
नॉर्मल हेयर वॉश में कंडीशनर लगाने से बाल ऑयली और चिपचिपे हो सकते हैं, लेकिन रिवर्स कंडीशनिंग में लास्ट में शैम्पू होता है, जिससे सारा एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है.
क्या आपको रिवर्स कंडीशनिंग ट्राय करनी चाहिए?
यदि आपके बाल अक्सर ड्राई, उलझे हुए या जल्दी ग्रीसी हो जाते हैं, तो यह ट्रेंड आपके लिए परफेक्ट है. इसे हफ्ते में 1-2 बार अपनाकर बालों को हेल्दी और खूबसूरत बना सकते हैं.