scorecardresearch
 

Happy Valentine's Day 2023 wishes: वैलेंटाइन डे पर इन रोमांटिक शायरियों से कीजिए इज़हार-ए-मोहब्बत, बन जाएगी बात

Valentines day 2023 wishes, Messages, quotes, whatsapp status, romantic shayari: प्रेमी जोड़ों के बीच वैलेंटाइन डे का दिन बहुत खास होता है. यह हर कोई अपने अंदाज में सेलिब्रेट करता है. लेकिन अगर आप किसी के लिए अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो उसे रोमांटिक शायरी के जरिए अपने दिल की बात कहें जिससे आपकी इजहार-ए-मोहब्बत और भी खास बन जाएगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty)

Happy Valentines Day: आज वैलेंटाइन डे है. यूं तो अपने प्यार और जज्बात बयां करने का कोई खास वक्त नहीं होता लेकिन हर साल 14 फरवरी को मनाया जाने वाला यह दिन किसी को अपनी भावनाएं बताने का बढ़िया मौका हो सकता है. इस दिन को लोग प्यार का त्योहार मानकर सेलिब्रेट करते हैं. प्यार का यह त्योहार सात फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी तक चलता है. इन सभी दिनों में लोग अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाते हैं. वैलेंटाइन डे का दिन अधिकतर कपल अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में अगर आप रोमांटिक शायरी के जरिए अपने दिल की बात कहते हैं तो इससे आपकी इजहार-ए-मोहब्बत और यादगार बन जाती है. इसीलिए हम यहां आपके लिए कुछ चुनिंदा रोमांटिक शायरियां लेकर आए हैं जिनके जरिए आप अपने पार्टनर को अपने दिल की बात कह सकते हैं. 

वैलेंटाइन डे के लिए रोमांटिक शायरियां
अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले. 
कहूं खुदा से क्या मैं आपके वास्ते, 
जिंदगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते
ये वादा रहा हमारा आपसे,
कभी जुदा न होंगे हम आपसे.

वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना.

 गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं.

Advertisement

वो पूछते है हमें –
क्या हुआ है तुम्हें ? 
अब उन्हें कैसे बताये ?
उन्हीं से मोहब्बत हुई है…

कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है

गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती है

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गयी
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिन्दगी में कि
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी

अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते
बिन कहे भी रह नहीं सकते
ऐ खुदा, ऐसी तकदीर बना हमारी
कि वो खुद हमसे आकर कहें
कि हम आपके बिना जी नही सकते

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है

क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, जानें इसके पीछे का इतिहास

Advertisement

वैलेंटाइन डे दुनिया भर में प्यार के त्योहर के रूप में मनाया जाता है. इसके पीछे कहानी है कि 270 ईसवी में रोम में एक संत हुआ करते थे जिनका नाम वैलेंटाइन था. संत वैलेंटाइन ने प्रेम को बहुत बढ़ावा दिया. उस वक्त रोम पर क्लॉजियस का शासन था जो एक शक्तिशाली शासक बनना चाहता था. सबसे शक्तिशाली शासक बनने के लिए उसे बड़ी और शक्तिशाली सेना चाहिए थी लेकिन उसने देखा कि रोम के वो लोग जिनका परिवार है और बीवी-बच्चे हैं. वो सेना में नहीं जाना चाहते.

इसके बाद उस शासक ने एक नियम बनाया और भविष्य में होने वाली सभी शादियों पर प्रतिबंध लगवा दिया. यह बात किसी को ठीक नहीं लगी लेकिन उसके खिलाफ कोई कुछ नहीं बोल पाया. यह बात संत वैलेंटाइन को भी ठीक नहीं लगी. एक दिन एक जोड़ा आया जिसने उनके सामने शादीकी इच्छा ज़ाहिर की तब संत वैलेंटाइन ने उनकी शादी चुपचाप एक कमरे में करवा दी. लेकिन उस शासक को पता चल गया और उसने संत वैलेंटाइन को कैद कर लिया और उसे मौत की सजा सुनाई गई.

जब संत वैलेंटाइन जेल में बंद थे तो कई लोग उनसे मिलने आते थे और तो वह उन्हें गुलाब और तोहफे देते थे. वो सभी को प्यार पर भरोसा करने का संदेश देते थे. जिस दिन उनको मौत की सजा दी गई, वह दिन 14 फरवरी 269 A.D. था. मरने से पहले संत वैलेंटाइन ने प्यार करने वाले लोगों के नाम एक खत लिखा था. इसमें उन्होंने लिखा कि मैं प्यार करने वालों के लिए खुशी-खुशी कुर्बान हुआ हूं और मैं प्यार को हमेशा जिन्दा रखने की गुहार करता हूं इसीलिए उसके बाद से ही 14 फरवरी को संत वैलेंटाइन की याद में वैलेंटाइन डे मनाने की परंपरा शुरू हुई.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement