बेवफाई दर्दनाक है और यह प्रेम और शादी जैसे रिश्ते की सबसे चुनौतीपूर्ण स्थिति होती है. जीवनसाथी या पार्टनर से मिला धोखा कई बार लोगों को जीवन भर का दर्द दे जाता है. प्यार जितना गहरा होता है, उसमें मिलने वाली बेवफाई उतनी ही तेज चोट करती है. ज्यादातर लोगों के लिए जिंदगी भर इस चोट से उबरना मुश्किल हो जाता है जबकि कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें पता ही नहीं चल पाता कि उनके साथ बेवफाई हो रही है. ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे संकेत बता रहे हैं जो धोखे और बेवफाई से बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं.
हालांकि इनमें से कोई भी संकेत निश्चित नहीं है जो यह बता सके कि आपका साथी आपको 100 प्रतिशत धोखा दे रहा है लेकिन व्यवहार में बदलाव, अजीबोगरीब हरकतें और अजीबोगरीब घटनाएं हैं एक साथ मिलकर आपको आगे वाली स्थितियों के प्रति चौकन्ना करने और उनसे बचाने में मदद कर सकती हैं.
कम्युनिकेशन में बदलाव
पार्टनर या शादी-शुदा रिश्ते में बातचीत में कमी होना कभी भी सकारात्मक संकेत नहीं होता है. अगर आप अपने जीवनसाथी से बात नहीं कर पा रहे हैं, उनके साथ अपना दिन नहीं बिता पा रहे हैं या फिर प्रेम जाहिर नहीं कर पा रहे हैं तो आपके रिश्ते में कोई समस्या आ चुकी है. संवाद में कमी आपके बीच की खाई को बढ़ाती चली जाती है इसलिए समय रहते इसका समाधान करना जरूरी है.
रवैये में बदलाव
आपके जीवनसाथी को काम का तनाव या फिर परिवार की कई ऐसी समस्याएं हो सकती हैं जिससे उनके रवैये में बदलाव हो सकता है. लेकिन अगर आपके साथी ने आपकी पसंद-नापसंद या आपके आत्म-सम्मान की परवाह करना छोड़ दिया है तो ये ठीक नहीं है. इसके अलावा अगर आपका जीवनसाथी आपके बारे में ज्यादा आलोचनात्मक हो गया है और आपसे अक्सर झगड़े करता रहता है तो यह खतरे की घंटी है.
रुचि में कमी
जब कोई भी पुरुष या स्त्री प्यार में होते हैं तो अपने साथी की छोटी से छोटी चीज का भी ख्याल रखते हैं. हालांकि समय के साथ स्थितियों में बदलाव आता है लेकिन अगर आपका जीवनसाथी आपके प्रति उदासीनता हो रहा है और इसका मतलब हो सकता है कि आपके प्रति उनकी रुचि कम हो गई है. पार्टनर का अलग-थलग रहना, अलग कमरे में रहना, बच्चों और पार्टनर से दूरी या फिर घर के बाहर ज्यादा समय बिताना रिश्ते में आने वाली समस्याओं का संकेत हो सकता है.