बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर अपने अनोखे फैशन सेंस से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्हें एक इवेंट में स्पॉट किया गया, जहां उनका स्टाइलिश लुक सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहा. सोनम ने पेस्टल लेवेंडर कलर का बेहद ग्रेसफुल आउटफिट पहना, जिसमें वह पूरी तरह से बॉस बेबी वाइब्स दे रही थीं.
इतने लाख का था सोनम का आउटफिट
इस स्टाइलिश लुक में फिटिंग वाला ब्लेजर शामिल था, जिसमें लैप्पल कॉलर का डिजाइन था. दिलचस्प बात यह रही कि सोनम ने इस स्कर्ट के नीचे ट्राउजर भी पहना था, जिससे उनके लुक को एक अनोखा ट्विस्ट मिला. यह शानदार आउटफिट Dior Cruise 2025 कलेक्शन का हिस्सा है. इस 30 Montaigne Bar Jacket ब्लेजर की कीमत 3,44,819 रुपये है और स्कर्ट की कीमत 2,99,448 रुपये है. यानि पूरा लुक करीब 6,80,000 रुपये का था.
सोनम का मिनिमल लेकिन एलिगेंट स्टाइल
सोनम ने अपने इस लुक को बेहद क्लासी अंदाज में स्टाइल किया. उन्होंने गोल्डन स्टार शेप्ड ईयररिंग्स और एक खूबसूरत गोल्ड रिंग पहनी थी. बालों को साइड पार्टिशन में खुला छोड़ते हुए उन्होंने डियोर की स्टाइलिश हेयर क्लिप लगाई, जिसकी कीमत 36,000 रुपये है.
मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने न्यूट्रल और सटल लुक चुना. फ्लॉलेस बेस, ब्लश चीक्स, लाइट आईलाइनर और पिंकिश न्यूड लिपस्टिक ने उनके लुक को कंप्लीट किया. सोनम ने अपने स्टाइल में चार चांद लगाने के लिए एक छोटा ब्लैक बैग कैरी किया और ब्लैक बैलीज पहनकर अपने लुक को फिनिशिंग टच दिया.