चावल उबालने के बाद बहुत से लोग उसके एक्स्ट्रा पानी को फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं यह पानी आपकी हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. जी हां, चावल के पानी से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं. चावल का पानी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें कई ऐसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत को फायदे पहुंचाते हैं. चावल का पानी आपकी स्किन, बालों, पाचन और गट हेल्थ के लिए फायदेमंद माना जाता है.
ये हैं चावल के पानी के फायदे
पाचन सुधारे- चावल के पानी के सबसे बड़े फायदों में से एक यह है कि यह पाचन में मदद कर सकता है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ द्वारा प्रकाशित 2021 की स्टडी के अनुसार, चावल के पानी में स्टार्च होता है, जो पाचन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद कर सकता है. अगर आपको दस्त या पेट खराब होने की समस्या है, तो चावल का पानी पतला करके पीने से मदद मिल सकती है.
हाइ्ड्रेशन- बीमारी या इंटेंस फिजिकल एक्टिविटी के बाद, हाइड्रेशन बेहद जरूरी होता है. चावल का पानी एक नेचुरल इलेक्ट्रोलाइट प्रदान करता है. चावल का पानी आपको डिहाइड्रेशन से बचाने में मदद करता है और हाइड्रेट रखता है.
स्किन केयर- चावल का पानी स्किन के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. चावल के पानी में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं जो आपकी स्किन के लिए चमत्कार कर सकते हैं. चावल के पानी को कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है. एक्जिमा या सनबर्न जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से राहत पाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
हेयर केयर- जब चावल के पानी के फायदों की बात आती है, तो इसे अपने हेयरकेयर रूटीन में शामिल करने से भी चमत्कार हो सकता है. चावल के पानी से बालों की मजबूती और दिखावट में सुधार हो सकता है. चावल के पानी में मौजूद अमीनो एसिड डैमेज बालों के फॉलिकल्स की मरम्मत करने और बालों के टूटने को कम करने में मदद करते हैं.