
स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी ’83’ 24 दिसंबर को रिलीज हो गई है. इस मूवी में 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्डकप जीत की कहानी दिखाई गई. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इस मूवी में कपिल देव (Kapil Dev) का कैरेक्टर निभाया है. इस मूवी का हर रील कैरेक्टर अपने रियल कैरेक्टर से हूबहू मैच खाता है.
मूवी में रणवीर सिंह, कपिल देव की तरह बैटिंग, बॉलिंग करते हुए दिखे. रणवीर को कपिल देव की तरह खेलने और उनकी स्टाइल सिखाने के लिए एक कोच को हायर किया गया था, जिसने उन्हें क्रिकेट के गुर सिखाए थे.
कौन है रणवीर को क्रिकेट के गुर सिखाने वाले कोच

रणवीर सिंह को क्रिकेट के गुर सिखाने वाले और कपिल देव की तरह बॉलिंग-बैटिंग स्टाइल सिखाने वाले कोच का नाम राजीव मेहरा (Rajiv Mehra) है.
राजीव मेहरा मुंबई के रहने वाले हैं. वे स्टेट लेवल क्रिकेटर, अंडर 22 क्रिकेटर (मुंबई), ACSM सर्टिफाइड फिटनेस कोच हैं.
शुरू से ही है क्रिकेट का शौक
राजीव मेहरा ने Aajtak.in से बात करते हुए बताया कि उन्हें शुरू से ही स्पोर्ट का शौक रहा है. सभी स्पोर्ट की अपेक्षा वे क्रिकेट को ज्यादा पसंद करते थे.
क्रिकेट खेलने के इसी शौक के चलते उन्हें काफी अच्छे लेवल तक क्रिकेट खेलने और उसकी बारीकियों को समझने का मौका मिला.
क्रिकेटर के बाद बने कोच
राजीव मेहरा ने क्रिकेट खेलते-खेलते महसूस किया कि किसी भी क्रिकेटर के लिए फिटनेस कितनी अहम होती है. फिटनेस के कारण किसी का भी गेम या परफॉर्मेंस अच्छी हो सकती है, या फिर बिगड़ सकती है.
इसके बाद उन्होंने एथलीट होने के नाते फिटनेस को अहमियत देना शुरू किया और मन बनाया कि एथलेटिक फिटनेस के बारे में सीखें. सीखने के बाद जो भी उनके साथी या जूनियर हैं उनकी मदद कर पाएं, जिससे उनकी एथलेटिक परफॉर्मेंस सुधारने में मदद हो सके.
एथलीट्स को देते हैं ट्रेनिंग

राजीव मेहरा की एक कंपनी भी है, जिसमें इंजरी रिहैब ट्रेनिंग और एथलेटिक परफॉर्मेंस बढ़ाने पर ध्यान दिया जाता है. वे अभी कई क्रिकेटर्स, गोल्फर्स, एथलीट, बॉडी बिल्डर आदि को विभिन्न तरह की ट्रेनिंग देते हैं.
शाहिद कपूर की अपकमिंग मूवी जर्सी (Jersey) के लिए राजीव ने ही उन्हें क्रिकेट की ट्रेनिंग दी है. इसके बाद रणवीर सिंह की आने वाली मूवी ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar) में भी रणवीर को राजीव ने ही तैयार किया है, जिसमें वे काफी स्लिम दिखने वाले हैं.