scorecardresearch
 

5 साल में इतना बदल गया है 'वायरल चायवाला', मॉडलिंग छोड़ अब कर रहा है ये काम

2016 में जिया अली (Jiah Ali) नाम के एक पेशेवर फोटोग्राफर ने एक चायवाले की फोटो क्लिक की थी जो कि काफी वायरल हुई थी. उस फोटो के वायरल होने के बाद उस चायवाले को मॉडलिंग का भी ऑफर मिला था, जिसमें उसने यूके बेस्ड कंपनी के लिए रैंप वॉक की थी.

Advertisement
X
अरशद खान (Image credit : Instagram/cafechaiwala_arshadkhan)
अरशद खान (Image credit : Instagram/cafechaiwala_arshadkhan)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2016 में वायरल हुई थी इस चायवाले की फोटो
  • पाकिस्तान का रहने वाला है ये चायवाला
  • मॉडलिंग भी कर चुका है ये चायवाला

2021 खत्म होने को है और इस साल काफी फोटोज और वीडियोज वायरल हुए (Viral Videos Of Year 2021). अब चाहे वो पावरी गर्ल का वीडियो हो, 'बचपन का प्यार' वाला सहदेव हो या फिर भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) का कानपुर वाला मैच हो, जिसमें व्यक्ति मुंह में गुटखा भरा हुआ था. 2021 के पहले भी कई फोटोज वायरल हुए थे. 2016 में एक लड़के की फोटो काफी वायरल हुई थी, जिसमें वो चाय बना रहा था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jiah Ali (@jiah_ali)

यह लड़का पाकिस्तानी था. जिया अली (Jiah Ali) नाम के एक पेशेवर फोटोग्राफर ने चाय बनाते हुए उसकी फोटो क्लिक करके ऑनलाइन शेयर की थी, जहां से वह वायरल हो गई थी. इस 'पाकिस्तानी वायरल चायवाला' (Pakistani viral chaiwala) की नीली आंखों ने लोगों का दिल जीत लिया था.

फोटो वायरल होने के बाद अरशद ने Pakistani Bridal Couture Week में यूके के एक फैशन लेबल, जिग्गी मेन्सवियर के लिए रैंप डेब्यू किया था.आज ये वायरल चायवाला फिर चर्चा में बना हुआ है, तो आइए पहले यह जानते हैं कि ये वायरल चायवाला कौन है.

कौन ये वायरल चायवाला

इस वायरल चायवाले का नाम अरशद खान (Arshad Khan) है और वो पाकिस्तान के इस्लामाबाद का रहने वाला है. उसने 2020 में इस्लामाबाद में ही खुद का टी कैफे लॉन्च किया है.

Advertisement

अरशद के कुल 3 कैफे हैं, 2 लाहौर में और एक मुर्री में. हाल ही में अरशद ने लाहौर के Gulberg में अपना एक और कैफे खोला है, जिसकी वीडियो उन्होंने शेयर की है.

इस वीडियो में भी अरशद नजर आ रहे हैं. वीडियो में अरशद अपने कैफे का विजिट कराते हैं. अरशद ने जो वीडियो शेयर की है उसमें देखकर लग रहा है कि उनका वजन पहले से बढ़ गया है और उन्होंने अपनी हेयर स्टाइल भी बदल ली है.

कैफे की वीडियोज करते हैं शेयर

अरशद की इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर समझ आता है कि उनके कैफे अच्छे चल रहे हैं. वे अक्सर अपने कैफे की वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं.

उनके कैफे में चाय, कॉफी और स्नैक्स के साथ अन्य फूड भी मिलते हैं, जो वहां के लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement