अगर आप भी बालों की शाइन बढ़ाने, फ्रिजिनेस रोकने और बालों को नरिशमेंट देने के लिए बाजार से महंगे-महंगे हेयर केयर उत्पादों को आजमाकर थक चुकी हैं तो शायद अब आपके लिए नैचुरल तरीका अपनाने का समय आ गया है. बालों की हेल्थ के लिए एक अच्छे सीरम का उपयोग करने से काफी मदद मिल सकती है लेकिन इसमें जरूरी पोषक तत्व होने चाहिए जिसके लिए आपको बाजार से महंगे-महंगे प्रॉडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको घर में हेयर सीरम बनाने का एक आसान तरीका बता रहे हैं.
बालों के लिए हेयर सीरम कैसे काम करता है
हेयर सीरम में हाइलूरोनिक एसिड और ग्लिसरीन जैसे हाइड्रेटिंग एजेंट होते हैं जो बालों को नमी बनाए रखने में मदद करते हैं, जिससे बालों का रूखापन और फ्रिज दूर होती है. हाइड्रेटेड रहने से बालों के दोमुंहे होने या टूटने की संभावना कम होती है जिससे आपके बाल हेल्दी होते हैं. कई सीरम में नारियल, बादाम या आर्गन ऑयल जैसे आवश्यक फैटी एसिड और एंटीऑक्सिडेंट्स भी होते हैं जो बालों के रोम छिद्रों (हेयर फॉलिकल्स) को पोषण देते हैं.
अगर आपके रोम छिद्र मजबूत होते हैं तो आपके बाल भी मजबूत और घने होते हैं. बालों के विकास के लिए एक अच्छे सीरम में केराटिन, अमीनो एसिड या प्लांट प्रोटीन जैसे तत्व होते हैं. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कॉस्मेटिक साइंस में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि ये क्षतिग्रस्त बालों के क्यूटिकल्स की मरम्मत में मदद करते हैं. मजबूत बालों के शाफ्ट कम टूटते हैं, जिससे बाल घने और स्वस्थ दिखते हैं.
घर पर ऐसे बनाएं एलोवेरा और नारियल तेल हेयर सीरम
एलोवेरा और नारियल तेल का सीरम बनाने के लिए आप सबसे पहले ताजा एलोवेरा जेल के 2 बड़े चम्मच लें. इसमें आप वर्जिन कोकोनट ऑयल का 1 बड़ा चम्मच लें. इसके साथ आप चाहें तो रोजमेरी का तेल भी मिला सकते हैं. अब एलोवेरा जेल और नारियल तेल को तब तक धीरे-धीरे फेंटते रहें, जब तक कि आपको स्मूद और एकसमान मिश्रण ना मिल जाए. महक के लिए रेजमेरी एशेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डाल लें. अब इसे एक कांच की बॉटल में स्टोर कर लें.