होली का त्योहार अब बस आने ही वाला है और ऐसे में हर कोई रंगों की मस्ती में डूबने को तैयार है. इस खास दिन पर लोग पुराने गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और साथ में खूब खुशियां बांटते हैं. पहले के समय में होली खेलने के लिए फूलों से बने नैचुरल रंगों का इस्तेमाल किया जाता था, जो त्वचा के लिए भी फायदेमंद थे. लेकिन आजकल केमिकल वाले पक्के रंगों का ट्रेंड बढ़ गया है, जो हमारी स्किन के लिए काफी नुकसानदायक हो सकते हैं. इन रंगों से खेलते समय खुजली, ड्राइनेस, रैशेज, एलर्जी और आंखों में जलन जैसी परेशानियां हो सकती हैं.
अगर आप भी इस बार होली को सुरक्षित और खास बनाना चाहते हैं, तो केमिकल वाले रंगों की जगह घर में ही फूलों से नैचुरल रंग तैयार करें और बेफिक्र होकर होली खेलें. फूलों से बने ये रंग आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते, बल्कि खुशबू और ताजगी भी देते हैं. आइए जानते हैं, घर पर ही फूलों से होली के रंग बनाने के आसान घरेलू तरीके.
घर पर होली के नैचुरल रंग कैसे बनाएं
पीला रंग
पीले रंग को काफी शुभ माना जाता है. ये रंग खुशियां और उम्मीदों का प्रतीक माना जाता है. इस रंग को आप बेसन और हल्दी की मदद से आसानी से बना सकते हैं और ये दोनों ही चीजें त्वचा के लिए फायदेमंद हैं. इसे बनाने के लिए हल्दी को बेसन या आटे में अच्छी तरह मिलाकर छलनी से छान लें. चाहें तो खुशबू के लिए इसमें सुखाए हुए गेंदे के फूलों का पाउडर भी मिला सकते हैं. इस तरह तैयार होगा खूशबूदार, स्किन-फ्रेंडली पीला रंग.
गुलाबी रंग
गुलाबी रंग को कोमलता और प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इतना ही नहीं, होली पर गुलाबी रंग सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. यह रंग आप चुकंदर और पिंक गुलाब से आसानी से बना सकते हैं. चुकंदर को पतला कद्दूकस करके सुखा लें और गुलाब की पंखुड़ियों को भी सुखाकर ग्राइंड कर लें. चाहें तो एक बार मिक्सी में ग्राइंड करके पाउडर को और फाइन कर लें और बस तैयार है खूबसूरत गुलाबी रंग.
नीला रंग
नीला रंग शांति और गहराई का प्रतीक है. इस कलर को बनाने के लिए आप नीले गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल करें. इसके लिए सबसे पहले फूल की पंखुड़ियों को सुखाकर इसका पाउडर बना लें. अब इसे चावल के आटे या कॉर्नफ्लोर में मिक्स करें और नीला रंग तैयार हो जाएगा. अगर आपको गुड़हल का फूल नहीं मिल पा रहा है, तो आप चावल के आटे में ब्लू फूड कलर मिलाकर भी नीला कलर बना सकते हैं.
ऑरेंज कलर
ऑरेंज कलर जोश और उत्साह को बढ़ाने का काम करता है. टेसू के फूलों से केसरिया रंग बनाया जा सकता है. इन फूलों को अच्छे से सुखाने के बाद मिक्सी में पीस लें. अब फूल के पाउडर को कॉर्नफ्लोर में मिला दें और अब आपका नेचुरल ऑरेंज रंग तैयार है, जो स्किन के लिए बेहद अच्छा रहेगा.