Happy Valentines Day Messages 2022: साल का सबसे रोमांटिक महीना फरवरी होता है, क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन सप्ताह मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक कपल्स यानी प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है. किसी को अगर अपने प्यार का इजहार करना होता है तो उनके लिए भी वैलेंटाइन डे बढ़िया मौका हो सकता है. ऐसे में अगर आप प्यार भरे मैसेज या शायरी के जरिए अपने दिल की बात कहें तो काफी आसान होने के साथ इंप्रेसिव भी होता है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ रोमांटिक मैसेज जिन्हें आप अपने प्रिय को WhstaApp, Facebook, Message या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भी भेजकर दिल की बात कह सकते हैं.
> कहूं खुदा से क्या मैं आपके वास्ते,
जिंदगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते
ये वादा रहा हमारा आपसे,
कभी जुदा न होंगे हम आपसे.
Happy Valentines Day
> वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना.
Happy Valentines Day
> गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।
Happy Valentines Day
> वो पूछते है हमें –
क्या हुआ है तुम्हें ?
अब उन्हें कैसे बताये ?
उन्हीं से मोहब्बत हुई है…
Happy Valentine Day Dears
> करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले.
Happy Valentine Day Dears
ये भी पढ़ें -