चाहे कोई लड़का हो या लड़की, शादी हर किसी के लिए काफी खास होती है. शादी का नाम सुनते ही सबसे पहले लोगों के दिमाग में वेडिंग आउटफिट्स की तस्वीर आती है. लोग शादी से कई महीने पहले से ही कपड़ों की शॉपिंग करनी शुरू कर देते हैं. इसके लिए लोग सोशल मीडिया पर वेडिंग आउटफिट्स को लेकर आइडिया भी लेते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी ही शादी में ऐसा पहुंचा जिससे हर कोई हैरान रह गया. ये शख्स अपनी ही शादी में जींस और टी-शर्ट पहनकर पहुंचा.
सोशल मीडिया पर इस शादी का एक वीडियो वायरल होने के बाद दूल्हे को लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वीडियो में देखा गया था कि दूल्हा अपनी ही शादी में जींस और टी-शर्ट पहनकर पहुंचा जबकि दुल्हन ने व्हाइट कलर का गाउन पहना हुआ था.
बता दें कि वॉयलेट नाम की एक महिला ने अपने अकाउंट @violetprice16x,से 5 फरवरी को टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वॉयलेट ने अपनी दोस्त कैथरीन को टैग करते हुए लिखा कि, कुछ महीने पहले कैथरीन ने कहा था कि वह कभी किसी के प्यार में नहीं पड़ेगी. लेकिन गर्मियां आते आते वह एक लड़के को दिल दे बैठी और शादी कर रही हैं. इस वीडियो में कैथरीन शादी की ड्रेस में थी.
वीडियो में, कैथरीन को शादी के जोड़े में देखा गया. कैथरीन ने व्हाइट कलर का गाउन पहना हुआ था. कैथरीन के बगल में उसका दूल्हा भी खड़ा था जिसने फेडेड जींस और टी-शर्ट पहनी हुई थी. वीडियो में शादी की और भी चीजों को दिखाया गया, लेकिन दूल्हे के कपड़ों ने सभी का ध्यान खींच लिया. इस वीडियो को अब तक 1.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. अपनी ही शादी में जींस और टी-शर्ट पहनकर आने के कारण लोग सोशल मीडिया पर उसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.
इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये बहुत दुख की बात है लड़की कितनी सुंदर दिख रही है लेकिन दूल्हे को इतनी भी परवाह नहीं थी कि वह अपने कपड़े चेंज करके आ जाए. इस वीडियो को देखकर बहुत से लोग दूल्हे के कपड़ों का मजाक उड़ा रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि दूल्हे ने इतनी लापरवाही इसलिए बरती क्योंकि शादी के बाद उसके कुछ और प्लान थे. इस वीडियो पर एक यूजर ने दूल्हे का मजाक उड़ाते हुए कहा कि, जब आप अपने दोस्तों के साथ नाइट पार्टी करक सीधे अपनी शादी में पहुंच जाएं. वहीं, कुछ लोगों के लिए यह विश्वास करना काफी मुश्किल हो रहा था कि दूल्हा अपनी ही शादी में जींस और टी-शर्ट पहनकर पहुंच गया. जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा, क्या इस आदमी को पता नहीं था कि इसकी शादी होने वाली है?
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद वॉयलेट ने अपनी दोस्त कैथरीन का बचाव करते हुए लिखा, 'भगवान के लिए रुक जाओ, वह शादीशुदा है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूल्हे ने शादी में क्या पहना था. वह खुश है और यही सबसे बड़ी बात है'.