scorecardresearch
 

हड्डियों के दर्द को अर्थराइटिस समझने की ना करें गलती, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

बोन कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जिस पर लोगों का ध्यान काफी कम जाता है. बोन कैंसर का सबसे आम लक्षण हड्डियों में होने वाला दर्द है. लेकिन अक्सर लोग हड्डियों में होने वाले दर्द को अर्थराइटिस की समस्या समझ बैठते हैं. तो आइए जानते हैं बोन कैंसर के कारण और लक्षणों के बारे में-

Advertisement
X
photo credit: getty images
photo credit: getty images
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुछ लोग बोन कैंसर के दर्द को अर्थराइटिस या स्ट्रेन समझने की गलती कर बैठते हैं
  • बोन कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है

आजकल की तेज भागती लाइफस्टाइल में लोगों के पास खुद का ख्याल रखने का समय नहीं है जिसके चलते कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं. कुछ ऐसी गंभीर बीमारियां भी हैं जिनके पहले कोई लक्षण नजर नहीं आते और बाद में इन्हें कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो जाता है. इनमें से एक है बोन कैंसर. बोन कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है. लेकिन अधिकतर मामलों में यह पेल्विस, आर्म्स और पैर की लंबी हड्डी में होता है. बोन कैंसर काफी रेयर है और इसके लक्षण केवल एक फीसदी लोगों में ही नजर आते हैं. 

बोन कैंसर का सबसे कॉमन लक्षण है हड्डियों में दर्द होना.  समय के साथ यह दर्द और भी ज्यादा बढ़ जाता है. लेकिन कई बार लोग हड्डियों में होने वाले इस दर्द पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. कुछ लोग बोन कैंसर के दर्द को अर्थराइटिस या स्ट्रेन समझने की गलती कर बैठते हैं. 

कितने टाइप का होता है बोन कैंसर (Types Of Bone Cancer)

- कोंड्रोसारकोमा
- इविंग सरकोमा
- ऑस्टियोसार्कोमा

बोन कैंसर के लक्षण (Bone Cancer Symptoms)

-हड्डियों में दर्द
- प्रभावित एरिया के आसपास सूजन आना
- हड्डियों का कमजोर होना और आसानी से टूट जाना
- अचानक से वजन कम होना
- थकान


कितने समय में होता है बोन कैंसर का दर्द

बोन कैंसर का दर्द हमेशा बना रहता है. लेकिन कुछ मुश्किल काम करने से जिसमें फिजिकल मेहनत ज्यादा लगती हो, यह दर्द बढ़ सकता है. मुश्किल एक्सरसाइज और हैवी वेट लिफ्टिंग से यह दर्द और भी बढ़ सकता है. बोन कैंसर बढ़ने पर इससे होने वाला दर्द उस समय भी काफी बढ़ सकता है जब आराम कर रहे हों. 

Advertisement

बोन कैंसर के अन्य लक्षण

- बुखार
- अत्यधिक पसीना आना
- रेडनेस और जलन
- हड्डी पर या उसके आसपास गांठ

कब जाएं डॉक्टर के पास

जब आपको हड्डियों और ज्वॉइंट्स में बिना की वजह के एक हफ्ते से ज्यादा समय तक दर्द का सामना करना पड़े तो आपको डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए.

 

 

Advertisement
Advertisement