scorecardresearch
 

स्किन को रखना चाहते हैं हेल्दी? इन ड्रिंक्स से रहें दूर

आप जो कुछ भी खाते या पीते हैं उससे आपकी स्किन पर उसका असर देखने को मिलता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पीने से आपकी स्किन डल और बूढ़ी नजर आने लगती है.

Advertisement
X
Fizzy drinks
Fizzy drinks

खाना सिर्फ आपका पेट ही नहीं भरता बल्कि आपके शरीर को पोषण भी देता है. आप रोजाना जो कुछ भी खाते हैं उसका सीधा असर आपकी एनर्जी, ब्रेन फंक्शन, मूड और स्किन हेल्थ पर पड़ता है. आप जो कुछ भी खाते या पीते हैं उससे आपकी स्किन पर उसका असर देखने को मिलता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पीने से आपकी स्किन डल और बूढ़ी नजर आने लगती है.

स्किन हेल्थ के लिए खराब मानी जाती हैं ये ड्रिंक्स- 

सॉफ्ट ड्रिंक्स-  सॉफ्ट ड्रिंक्स में चीनी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. चीनी की हाई मात्रा ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा देती है, जिससे स्किन के कोलेजन का क्रॉस लीकेज हो सकता है और झुर्रियां पड़ सकती हैं.  कोलेजन और इलास्टिन खास प्रोटीन हैं जो त्वचा को  लचीला बनाए रखते हैं. सॉफ्ट ड्रिंक्स में मौजूद चीनी कोलेजन और इलास्टिन को सख्त और सूखा कर देती है, जिससे वे कमज़ोर हो जाते हैं और समय से पहले बुढ़ापा आने लगता है.

डाइट सोडा-  डाइट सोडा और मीठी ड्रिंक्स सूजन को बढ़ावा दे सकते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचाता है और उम्र बढ़ने को तेज करता है. इसे बहुत ज्यादा मात्रा में पीने से स्किन से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं.

शराब- शरीर को डिहाइड्रेट करती है,  जो आपकी स्किन के लिए खतरनाक साबित होता है. डिहाइड्रेशन के कारण स्किन की बाहरी परत नमी खो देती है जिससे फाइन लाइंस, और उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षण दिखाई देते हैं.

Advertisement

डेयरी बेस्ड ड्रिंक्स- डेयरी फूड्स भी आपकी  स्किन के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. इन्हें खाने से पिंपल्स की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपको डेयरी प्रोडक्ट्स से पिंपल्स, एक्ने हो रहे हैं तो इनका सेवन करने से बचें.

कॉफी बेस्ड मीठी ड्रिंक्स-  इन ड्रिंक्स में कॉफी के साथ ही चीनी और दूध भी होती है. ये तीनों चीजें स्किन हेल्थ के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. इससे आपकी स्किन की कंडीशन और भी खराब हो सकती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement