
बच्चों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है, इसलिए उनका सही स्किनकेयर बेहद जरूरी होता है. आमतौर पर बच्चों की त्वचा सॉफ्ट और स्मूथ होती है, लेकिन बाहर जाने पर धूल-मिट्टी और पॉल्यूशन के कारण यह खराब हो सकती है. हाल ही में दी पेरेंट जेड और स्कूल माय किड्स की को-फाउंडर किरन मीरा ने एक इंटरव्यू में बच्चों की स्किन के लिए कुछ नैचुरल चीजों के फायदों के बारे में बताया. आइए जानते हैं उनके बारे में.
एलोवेरा

एलोवेरा बच्चों की स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. यह त्वचा को गहराई से हाईड्रेट करता है और इसमें मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण स्किन इरिटेशन और एलर्जी से बचाने में मदद करते हैं. साथ ही, यह छोटे-मोटे कट्स, जलन और ड्राईनेस को भी ठीक करता है.
हल्दी

आयुर्वेद में हल्दी को बेहतरीन औषधि माना जाता है. इसमें मौजूद करक्यूमिन एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, जो इंफेक्शन को ठीक करने में मदद करता है. बच्चों की स्किन पर अगर रैशेज या कट्स हो जाएं, तो हल्दी एक बेहतरीन उपाय है.
नारियल तेल

नारियल का तेल एक बेहतरीन नैचुरल मॉइश्चराइजर है. यह बच्चों की सेंसिटिव स्किन को गहराई से पोषण देता है और उसे हाईड्रेट रखता है. साथ ही, यह त्वचा को इंफेक्शन और जलन से बचाने में भी मदद करता है.
शिया बटर

बच्चों की त्वचा के लिए शिया बटर एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें मौजूद विटामिन A और E ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. यह त्वचा को हार्मुल चीजों से बचाने के साथ उसे सॉफ्ट और हेल्दी बनाता है.