scorecardresearch
 

आलिया और करीना का ग्लैमरस लुक छाया, राहा की मम्मी ने पहना 5 हजार का टॉप

आलिया भट्ट और करीना कपूर हाल ही में एक इवेंट में नजर आईं. दोनों का लुक काफी अच्छा था. करीना और आलिया ने क्या पहना, इस बारे में जानेंगे.

Advertisement
X
आलिया भट्ट और करीना कपूर
आलिया भट्ट और करीना कपूर

आलिया भट्ट और करीना कपूर दोस्त तो हैं ही लेकिन रिश्ते में ननद-भाभी भी हैं. दोनों को हाल ही में एक इवेंट में साथ देखा गया. दोनों काफी अच्छे से एक दूसरे से मिलीं और गले भी लगाया. फिर दोनों ने एक साथ फोटोज भी क्लिक कराईं. जैसा कि सभी जानते हैं आलिया और करीना दोनों ही अपनी स्टाइलिंग और फैशन के लिए जानी जाती हैं तो इस इवेंट में दोनों कैसे पीछे रह जातीं? दोनों ने अपने इस इवेंट के लिए बेहद क्लासी लुक्स अपनाया जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. तो आइए जानते हैं दोनों ने क्या पहना था.

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट मोनोक्रोम लुक में नजर आईं जिसमें वह कमाल की दिख रही थीं. आलिया किसी भी लुक को परफेक्ट तरीके से कैरी कर सकती हैं और उनका लेटेस्ट आउटफिट भी इसका एग्जांपल था. आलिया ने ब्लैक कॉर्सेट टॉप पहना था जिसमें ट्राएंगल नूडल स्ट्रैप्स और हर तरफ ट्रेंडी टाई-ऑन डिटेलिंग थी. मैचिंग ब्लैक स्ट्रेट-फिट रिलैक्स्ड ट्राउजर के साथ उन्होंने मोनोक्रोम लुक को अपनाया था. 

आलिया ने अपने आउटफिट को ओवरसाइज़्ड सिल्वर हूप ईयररिंग्स, रिंग और ब्लैक स्टिलेटो हील्स के साथ पूरा किया था जो उनके स्टाइल को परफेक्ट फिनिशिंग टच दे रहा था.

आलिया ने अपने इस लुक के लिए काफी कम खर्च किए थे. उनके मियामकैम ब्रांड के कॉर्सेट टॉप की कीमत 5599 रुपये और ट्राउजर की कीमत 4999 रुपये थी.

आलिया ने न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा-कोटेड लैशेज, ब्लश्ड चीक्स, ग्लोइंग हाइलाइटर और ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक से लुक को हाइलाइट किया था. बालों को सॉफ्ट कर्ल में स्टाइल किया गया था और बीच से पार्टिंग करके उन्हें खुला रका था.

Advertisement

करीना कपूर

करीना ने क्लासिक व्हाइट और ब्लैक कॉम्बो पहना था. हॉल्टर नेकलाइन के साथ वन-शोल्डर टॉप पहना था जो काफी अट्रैक्टिव था. टॉप को ब्लैक स्ट्रेट-फिट पैंट के साथ पेयर किया था. एसेसरीज में करीना ने सिल्वर स्टड ईयररिंग्स, कलाई पर एक चंकी सिल्वर ब्रेसलेट और हाई हील्स पहनी थी.

करीना के स्टाइलिश टॉप की कीमत 515 डॉलर है जो भारतीय रुपयों में 43,149 रुपये के बराबर है. उनका टॉप लग्जरी ब्रांड क्रिस्टोफर एस्बर का था.

करीना का मेकअप लुक एकदम सही था, जिसमें स्मोकी आईशैडो, स्मज्ड आईलाइनर, डिफाइन्ड ब्रो, मस्कारा-कोटेड लैशेज, ब्लश्ड चीक्स और न्यूड लिपस्टिक शेड शामिल था. उन्होंने अपने बालों को में बन बनाया हुआ था.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement