scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

देवी के नाम पर राजकुमार राव ने रखा बेटी का नाम, जानिए माता पार्वती से जुड़े ये ट्रेंडी Baby Names

rajkumar rao
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने अपनी बेटी के जन्म के दो महीने बाद उसके नाम का खुलासा कर दिया है. पत्रलेखा और राजकुमार ने अपनी लाडली का नाम 'पार्वती' रखा है, इस नाम को रखकर कपल ने भारतीय संस्कृति के प्रति अपने गहरे जुड़ाव को दिखाया है. यह नाम शक्ति, प्रेम और दृढ़ संकल्प का प्रतीक माना जाता है. पार्वती नाम न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है बल्कि व्यक्तित्व में एक गरिमा भी जोड़ता है.

(Photo: Instagram@rajkummar_rao)

rajkumar rao baby girl
  • 2/8

राजकुमार राव और पत्रलेखा की तरह आप भी माता पार्वती से जुड़े ट्रेंडी नाम अपनी न्यू बोर्न बेबी गर्ल को दे सकते हैं. 

'आद्या': 'आद्या' का अर्थ है 'प्रथम' या 'मूल शक्ति', यह छोटा और मॉर्डन लगने वाला नाम आज के समय में काफी पॉपुलर हो रहा है. ये नाम दिव्य एनर्जी और प्रकृति की सुंदरता का सुंदर मिक्सर दिखाता है.

(Photo: Instagram@rajkummar_rao)

baby girl
  • 3/8

'ईशानी': 'ईशानी' नाम माता पार्वती के सबसे सुंदर नामों में से एक है, जो भगवान शिव (ईशान) की शक्ति को दर्शाता है. यह बोलने में काफी कोमल और सुनने में मीठा लगता है. 

(Photo: Pixabay)

Advertisement
baby girl
  • 4/8

'सान्वी': 'सान्वी' नाम भी देवी पार्वती और लक्ष्मी दोनों से जुड़ा माना जाता है. आज की पीढ़ी के बीच सान्वी एक 'ट्रेंडी' नाम बन चुका है, जो परंपरा को समकालीन अंदाज में पेश करने का काम करता है. 

(Photo: Pixabay)

girl
  • 5/8

 'शिवांगी': भगवान शिव के अंश को दर्शाने वाला नाम 'शिवांगी' बेहद शक्तिशाली माना जाता है. यह नाम आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है. 

(Photo: Pixabay)

girl
  • 6/8

'मृदुला': अगर आप अपनी बेटी के लिए कोई कोमल नाम चाहते हैं, तो 'मृदुला' एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, जो माता पार्वती के शांत और सौम्य स्वभाव को दिखाता है. 

(Photo: Pexels)

ambika
  • 7/8

'अंबिका':'अंबिका' शब्द का अर्थ है 'जगत जननी' या मां, जो स्नेह और करुणा का भाव पैदा करता है. वहीं 'गौरी' नाम माता पार्वती के उस स्वरूप को दर्शाता है जो अत्यंत उज्ज्वल और पवित्र है.

(Photo: Pexels)

baby girl
  • 8/8

 राजकुमार राव की पसंद के बाद अब लोग पुराने पारंपरिक नामों को फिर से अपना रहे हैं. ये नाम समय के साथ अपनी चमक कभी नहीं खोते और आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरित करते रहते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी का नाम गहरा अर्थ लिए हुए हो और प्रभावशाली हो, तो आप इनमें से कोई नाम अपनी बेबी गर्ल को दे सकते हैं.
(Photo: Pixabay)

Advertisement
Advertisement