scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल न्यूज़

Korean Baby Names: ट्रेंड में हैं ये Korean बेबी नेम्स! सुनने में लगते हैं भारतीय, खास है मतलब

baby (Photo: Pexels)
  • 1/9

पिछले कुछ सालों में भारत में कोरियन कल्चर का क्रेज तेजी से बढ़ा है. के-ड्रामा, के-पॉप और कोरियन लाइफस्टाइल अब सिर्फ ट्रेंड नहीं, बल्कि लोगों की पसंद बन चुके हैं. इसी वजह से अब कई भारतीय माता-पिता अपने बच्चों के लिए कोरियन बेबी नेम्स पर भी ध्यान देने लगे हैं. खास बात ये है कि कई कोरियन नाम सुनने में इतने सॉफ्ट और मीठे होते हैं कि वो भारतीय नामों जैसे ही लगते हैं.

(Photo: Pexels)

Baby (Photo: Pexels)
  • 2/9

इन नामों की एक और खूबसूरती ये है कि इनके मतलब भी बहुत पॉजिटिव होते हैं, जो इन्हें भारतीय माता-पिता के लिए परफेक्ट चॉइस बना रहे हैं. यही वजह है कि ये नाम भारतीय संस्कृति में भी आसानी से फिट हो जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ कोरियन नामों के बारे में.

(Photo: Pexels)

Baby (Photo: Pexels)
  • 3/9

Arin:
प्रनंसीएशन: आ-रिन
मतलब: शुद्ध, सुंदर, नेक

Arin एक बहुत ही सॉफ्ट और प्यारा कोरियन नाम है. ये नाम शुद्धता, अच्छे स्वभाव और अंदरूनी मजबूती को दर्शाता है.  Arin बोलना और लिखना दोनों ही आसान है, इसलिए ये भारतीय परिवारों में भी आराम से अपनाया जा सकता है. जो माता-पिता ऐसा नाम चाहते हैं जो मॉडर्न भी हो और हर उम्र में अच्छा लगे, उनके लिए Arin एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.

(Photo: Pexels)

Advertisement
baby (Photo: Pexels)
  • 4/9

Yuna:
प्रनंसीएशन: यू-ना
अर्थ: कमल जैसी शुद्धता, दयालु स्वभाव

Yuna कोरिया के सबसे पॉपुलर नामों में से एक है. इसका मतलब शुद्धता और अच्छाई है, ठीक वैसे ही जैसे भारतीय संस्कृति में कमल का महत्व है.

(Photo: Pexels)

Baby (Photo: Pexels)
  • 5/9

यही वजह है कि Yuna नाम भारतीय संस्कृति से भी गहराई से जुड़ा हुआ लगता है. Yuna सुनने में बहुत मीठा और शांत लगता है, इसलिए ये नाम आज के मॉडर्न पैरेंट्स के बीच तेजी से पसंद किया जा रहा है.

(Photo: Pexels)

Baby (Photo: Pexels)
  • 6/9

Sena
प्रनंसीएशन: से-ना
अर्थ: बुद्धिमत्ता, दुनिया, मजबूत लीडर

Sena एक सिंपल लेकिन बहुत एलिगेंट नाम है. ये नाम समझदारी, सफलता और नेतृत्व की भावना को दर्शाता है.

Baby (Photo: Pexels)
  • 7/9

Sena लिखना और बोलना दोनों ही आसान है और ये हर भाषा में लगभग एक जैसा ही सुनाई देता है. ये नाम खास तौर पर उन पैरेंट्स के लिए अच्छा है जो अपनी बेटी के लिए छोटा, मजबूत और पॉजिटिव नाम चाहते हैं.

(Photo: Pexels)

Baby (Photo: Pexels)
  • 8/9

Rian:
प्रनंसीएशन: री-आन
अर्थ: ताकतवर, राजा जैसा, समृद्ध

Rian नाम सुनने में जितना मॉडर्न लगता है, इसका मतलब उतना ही दमदार है. कोरिया में ये नाम लीडरशिप और ताकत से जुड़ा माना जाता है.

Baby (Photo: Pexels)
  • 9/9

भारत में भी Riaan जैसा नाम पहले से ही काफी पॉपुलर है, इसलिए Rian भारतीय को बिल्कुल नया नहीं लगता. ये नाम उन माता-पिता को पसंद आता है जो अपने बच्चे के लिए एक इंटरनेशनल और पावरफुल नाम चाहते हैं.

(Photo: Pexels)

Advertisement
Advertisement
Advertisement