scorecardresearch
 

महिलाओं में इस वजह से हो सकता है अस्थमा

वैज्ञानिकों ने पांच लाख से ज्यादा महिलाओं के अध्ययन और उनसे जुड़े आंकड़ों का विशलेषण करके पता लगाया है कि अस्थमा के लक्षणों और महिलाओं के जीवनकाल में होने वाले दो महत्वपूर्ण बदलावों, किशोरवय की प्राप्ति तथा मासिकधर्म चक्र का बंद होना, आपस में जुड़े हुए हैं.

Advertisement
X
हार्मोन है जिम्मेदार
हार्मोन है जिम्मेदार

वैज्ञानिकों का कहना है कि महिलाओं में बनने वाला सेक्स हॉर्मोन एलर्जी और अस्थमा जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है. वैज्ञानिकों ने पांच लाख से ज्यादा महिलाओं के अध्ययन और उनसे जुड़े आंकड़ों का विशलेषण करके पता लगाया है कि अस्थमा के लक्षणों और महिलाओं के जीवनकाल में होने वाले दो महत्वपूर्ण बदलावों, किशोरवय की प्राप्ति तथा मासिकधर्म चक्र का बंद होना, आपस में जुड़े हुए हैं.

तनाव दूर करने के लिए रोज करें ये एक्सरसाइज

ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग की निकोला मैकक्लियरी का कहना है, 'अस्थमा और एलर्जी के लक्षण अकसर किशोरवय की प्राप्ति और मसिकधर्म चक्र रूकने से प्रभावित होते हैं, लेकिन इसके पीछे के कारण अभी तक अस्पष्ट हैं.'

'जर्नल ऑफ एलर्जी ऐंड क्लिनिकल इम्युनॉलजी' में प्रकाशित इस अनुसंधान के लिए वैज्ञानिकों ने अस्थमा से पीड़ित महिलाओं की किशोरवय प्राप्ति से लेकर 75 वर्ष की आयु तक किए गए 50 से ज्यादा अनुसंधानों का अध्ययन किया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement