scorecardresearch
 

सर्दियों में बेबी सॉफ्ट त्वचा के लिए अपनाएं ये टिप्स

सर्दियां हाथों को रूखा और बेजान बना सकती हैं. हम यहां आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ घरेलू नुस्खे जिनसे आपके हाथ सर्दी में खूबसूरत और कोमल दिखेंगे.

Advertisement
X
हाथों की देखभाल
हाथों की देखभाल

सर्दी आते ही हाथ सफेद और रूखे दिखने लगते हैं. त्वचा की नमी जैसे किसी ने चुरा ली हो. आपके साथ भी ऐसा होता होगा. बार-बार क्रीम लगाने के बावजूद त्वचा में नमी नहीं लौटती. कुछ देर बाद वही हाल हो जाता है. इस मौसम में हाथों को कोमल बनाए रखने के लिए यहां कुछ घरेलू उपाय बताए गए हैं, जो बेहद कारगर हैं. आप भी आजमा कर देखें.

क्रीम से अच्छा तेल
सर्दी के मौसम में आप चाहे जितनी क्रीम लगा लें, त्वचा का रूखापन नहीं जाता. ऐसे में आप क्रीम की जगह तेल लगा सकती हैं. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए तेल को गर्म कर के लगाएं. आप नारियल तेल, बादाम का तेल आदि उपयोग कर सकती हैं. तेल लगाने से नाखूनों की भी देखभाल हो जाती है.

बदलते मौसम में ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल

Advertisement

ग्ल‍िसरीन भी है ऑपशन
सर्दी में हाथ पैर में बहुत ज्यादा खुजली होती है. ऐसे में आप गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर हाथ पैर में लगाएं, खुश्की दूर होने के साथ-साथ रंग भी निखरेगा. आप इसे चेहरे पर भी लगा सकती हैं.

रूप चौदस पर लगाएं ये उबटन, चमक उठेगा चेहरे का निखार

संतरे का छिलका
ताजा संतरे के छिलके को पीस कर हाथों पर लगाने से त्वचा कोमल और सुंदर बनती है.

शहद का जादू
सर्दी में शहद किसी दवा से कम नहीं. इसे खाने से जहां एम्युन सिस्टम मजबूत होता है, वहीं इसे त्वचा पर लगाने से त्वचा कोमल बनती है. आप बेहतर रिजल्ट के लिए इसमें बादाम का तेल मिलाकर भी हाथों पर लगा सकती हैं.

ब्यूटी ट्रीटमेंट से नहीं इस फेसपैक से लौटेगा चेहरे का निखार...

हाथों पर है अगर दाग तो
हाथों पर अगर दाग धब्बे से बन गए हैं तो उसके लिए नींबू सबसे कारगर उपाय है. नींबू के छिलकों से धब्बों पर धीरे-धीरे रगड़ें. इससे दाग धब्बे दूर हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement