scorecardresearch
 
Advertisement
सेहत

प्रेग्नेंट महिलाओं को कोरोना का ज्यादा गंभीर खतरा नहीं, स्टडी में दावा

कोरोना वायरस का गंभीर खतरा नहीं
  • 1/4

अन्य महिलाओं की तुलना में गर्भवती महिलाओं में कोरोना वायरस का गंभीर खतरा नहीं है. यह दावा एक रिसर्च में किया गया है. यह रिसर्च 1 मार्च से 14 अप्रैल तक इंग्लैंड के NHS अस्पताल में भर्ती 427 गर्भवती महिलाओं पर किया गया. ये सभी गर्भवती महिलाएं कोरोना वायरस से पीड़ित थीं. शोधकर्ताओं का कहना था कि इन 10 में से सिर्फ एक महिला को आईसीयू की जरूरत महसूस हुई.

सामान्य महिलाओं की तुलना में भी ज्यादा खतरा नहीं
  • 2/4

इसके अलावा, एक ही उम्र की इन महिलाओं में उन दूसरी महिलाओं की तुलना में कोरोना का ज्यादा खतरा भी नहीं था जो गर्भवती नहीं थीं. स्टडी के अनुसार, अतिसंवेदनशील सूची में शामिल होने के बाद भी इन गर्भवती महिलाओं में कोरोना से गंभीर रूप से बीमार होने का कोई खतरा नहीं पाया गया. हालांकि, स्टडी में COVID-19 से मरने वाली पांच गर्भवती महिलाओं का भी जिक्र है, जिनका आंकड़ा पहली बार दर्ज किया गया है.

गर्भवती महिलाओं का इम्यून नहीं कमजोर
  • 3/4

इससे पहले कई रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया था कि गर्भवती महिलाओं का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है और इसकी वजह से इनमें दूसरी महिलाओं की तुलना में संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होता है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्टडी के अनुसार आम महिलाओं की तुलना में अश्वेत गर्भवती महिलाओं में कोरोना का खतरा चार गुना ज्यादा होता है.

 

Advertisement
समय से पहले बच्चे का जन्म
  • 4/4

स्टडी में मोटापे, पहले से कोई बीमारी और 35 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं में संक्रमण फैलने की संभावना के बारे में भी बताया गया है. शोध में यह भी पाया गया कि कोरोना वायरस से संक्रमित चार में से एक गर्भवती महिला ने समय से पहले बच्चे को जन्म दिया.

Advertisement
Advertisement