Vegetable Juice: नए साल में अपनाएं हेल्दी लाइफस्टाइल, इस जूस से करें शुरुआत, नोट करें विधि
Healthy Vegetable Juice: सब्जियां हमारी अच्छी सेहत के लिए कितनी लाभकारी हैं इससे हम सभी वाकिफ हैं. खास कर कच्ची सब्जियों को खाना और भी ज्यादा फायदेमंद बताया जाता है. ऐसे में आप गुणकारी सब्जियों का जूस बनाकर पी सकते हैं.
Vegetable Juice Recipe for Winters: इस जूस का सेवन आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ आपका खून भी बढ़ाएगा, एक तरह से यह आपकी बॉडी को डिटॉक्स करने में मददगार है. नए साल की शुरुआत हेल्दी जूस से करिए और कोशिश करें कि इस साल से आप एक हेल्दी लाइफस्टाइल शुरू कर दें, जिससे आप हमेशा फिट और तंदरुस्त बने रहें. आइए शुरुआत करते हैं फायदेमंद सब्जियों के जूस से..
Winter Vegetable Juice Ingredients: सामग्री:
1 गाजर
1 टमाटर
1 चुकंदर
2 चम्मच धनिया पत्ती
आधा गिलास पानी
आधा नींबू का रस
आधा चम्मच काला नमक
आधा चम्मच से कम चीनी
How to Make Winter Vegetable Juice: सब्जियों का जूस बनाने की विधि: