Rabdi Toast: मीठे की क्रेविंग दूर करने के लिए 10 मिनट में तैयार करें स्वादिष्ट रबड़ी टोस्ट, जानें विधि
Instant Sweet Dish: रबड़ी टोस्ट मिठाई का स्वाद आप एक बार चख लें तो यकीनन बार-बार खाना पसंद करेंगे. इसे बनाना झंझट का काम नहीं है. 10 मिनट में बनाकर आप इसका मजा ले सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने की सही विधि.
X
Rabdi Toast Recipe in Hindi
- नई दिल्ली,
- 19 सितंबर 2022,
- (अपडेटेड 19 सितंबर 2022, 4:56 PM IST)
Rabdi Toast Recipe: मीठा खाने का मन करे और फ्रिज में मिठाई या चॉकलेट न हो तो ऐसे में अपने मन को न मारें. टोस्ट और मलाई या रबड़ी की मदद से आप अपनी क्रेविंग पूरी तरह मिटा सकते हैं. जो लोग मीठा खाने के शौकीन होते हैं लेकिन बाहर की मिठाई से परहेज करते हैं वब अक्सर रबड़ी टोस्ट बनाकर खाते हैं, आप भी इस स्वादिष्ट और आसान मिठाई को जरूर ट्राई करें.
Rabdi Toast Ingredients: सामग्री
- 2 ब्रेड स्लाइस
- 1 कप दूध
- 1 छोटी चम्मच मिल्क पाउडल
- 1 छोटी चम्मच घी
- 1 छोटी चम्मच कटे हुए मेवे
- 1 छोटी चम्मच सूखी गुलाब की पत्तियां
How To make Rabdi Toast: रबड़ी टोस्ट बनाने की विधि:
- सबसे पहले ब्रेड की दोनों स्लाइस के कोने काट लें.
- अब एक नॉन स्टिक पैन लें उसमें घी डालकर गर्म करें.
- ब्रेड को क्रिस्पी सुनहरा होने तक भून लें.
- अब ब्रेड को प्लेट में निकालकर रख लें.
- अब पैन में आधी चम्मच घी डालकर गर्म करें.
- पैन में दूध डालें.
- उबाल आने पर दूध में मिल्क पाउडर डालकर चम्मच से चला दें.
- जब दूध रबड़ी जैसा हो जाए तो ठंडा करे रख दें.
- ठंडा होने पर ब्रेंड को दो हिस्सों में काटें.
- अब ब्रेड पर रबड़ी फैलाएं ऊपर से कटे हुए मेवे और गुलाब की पत्तियों से गार्निश करें.
- आपका रबड़ी टोस्ट तैयार है.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें