Healthy Chutney: गर्मियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खाएं दही नारियल की चटनी, जान लें ये रेसिपी
Nariyan Chutney: आपने नारियल की चटनी तो कई बार बनाई होगी, लेकिन क्या कभी इसे दही के साथ मिक्स करके बनाया है. अगर नहीं बनाया तो अब बनाकर इसका स्वाद लीजिए.
Chutney Recipe: नारियल ऐंटीऑक्सिडेंट्स का भंडार है. इसका सेवन करने से आयरन की कमी दूर होती है. गर्मियों में नारियल पानी इम्यूनिटी बूस्टर काम करता है. साथ ही गर्मी के मौसम में दही खाने से शरीर को ठंडक पहुंचती है. ऐसे में आप नीरियल दही की स्वादिष्ट चटनी बनाकर खा सकते हैं.
Nariyal Dahi Chutney Ingredients: सामग्री
1/2 कप नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
4 टेबलस्पून भुनी हुई चने की दाल
4 टेबलस्पून दही
1/2 इंच अदरक
2 हरी मिर्च
10-12 करी पत्ता
1 टीस्पून राई
1 चुटकी हींग
नमक स्वदानुसार
तेल जरूरत के अनुसार
पानी जरूरत के अनुसार
How To Make Nariyal Dahi Chutney: नारियल दही चटनी बनाने की विधि:
सबसे पहले एक बर्तन में दही को अच्छी तरह से फेंट लें.
अब ग्राइंडर जार में नारियल, चना दाल, अदरक, हरी मिर्च, नमक और पानी डालकर पेस्ट बना लें.
चटनी को दही में डालकर अच्छी तरह से फेंट लें.
मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गर्म करने के लिए रखें.
इसमें राई, करी पत्ता और हींग डालकर हल्का भून लें.
तड़के के भुनने के बाद इसे चटनी के ऊपर डाल दें.
तैयार है नारियल-दही की चटनी. डोसा, इडली आदि के साथ सर्व कर इसका लुत्फ उठाएं.