Matar Paneer Fried Rice: मटर पनीर फ्राइड राइस बनाने के लिए फॉलो करें ये रेसिपी, आएगा रेस्टोरेंट जैसा स्वाद
Matar Paneer Fried Rice: फ्राइड राइस एक ऐसा चाइनीस फूड है, जिसे आप अपने घर पर बहुत ही आसान तरीके से बना सकते हैं. अगर इसमें मटर और पनीर को भी ऐड कर दिया जाए तो इसका स्वाद दोगुना हो जाएगा. आइए जानते हैं इसे बनाने का सबसे आसान तरीका.
Matar Paneer Fried Rice Easiest Recipe: घर में हम अक्सर बचे हुए चावलों को प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च और मसालों में छौंककर फ्राइड राइस बनाते हैं. खाने में भी यह काफी स्वादिष्ट लगते हैं, लेकिन अगर इसमें मटर और पनीर का कॉम्बीनेशन डाल दिया जाए तो इसे हम और भी स्वादिष्ट बना सकते हैं. आपके भी फ्रिज में अगर बचे हुए राइस रखे हैं तो इन्हें दोबारा इस्तेमाल में लाइए. खुद के लिए झटपट मटर-पनीर फ्राइड राइस बना लीजिए. आइए जानते हैं इसकी रेसिपीः