Kimami Sewaiyan Recipe: मीठे में कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं तो जरूर ट्राई करें किमामी सेवइयां, ये रही रेसिपी
Special Sweet Dish: खाने के बाद अक्सर हमें कुछ मीठा खाने का मन होता है. मीठे में कई चीजें तैयार की जाती हैं, जिसमें सबसे ज्यादा वैरायटी आपको सेवई की मिल जाएगी. जिसमें से एक हैं किमामी सेवइयां. जानिए कैसे बनती है किमामी सेवइयां.
Kimami Sewaiyan Recipe: आज हम आपको स्पेशल किमामी सेवइयां बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं. थोड़ी सूखी बनने वाली इस सेवईं की रेसिपी बहुत ही आसान है. रबड़ी से गार्निश कर इन सेवइयों का स्वाद और लाजवाब हो जाता है.