scorecardresearch
 

Tandoori Aloo Paratha Recipe: अब घर पर ही बनाइए ढाबा स्टाइल तंदूरी आलू पराठा, ये है ट्रिक

Tandoori Aloo Paratha in Pressure Cooker Recipe: अगर आपको तंदूरी पराठा खाना पसंद है तो अब जानिए घर पर ही तंदूरी आलू पराठा बनाने की विधि.

Advertisement
X
Tandoori Aloo Paratha in Pressure Cooker
Tandoori Aloo Paratha in Pressure Cooker

Tandoori Aloo Paratha in Pressure Cooker Recipe: ढाबे पर मिलने वाले तंदूरी पराठों की बात ही अलग होती है. पर अगर आपको ऐसा लगता है कि इसे आप घर पर नहीं बना सकते हैं तो हम आपकी इस मुश्किल को हल कर रहे हैं. कूकर या किसी गहरे तले वाले बर्तन या लोहे के भारी तवे की मदद इसे घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है. तो आइए जानते हैं तंदूरी आलू पराठा बनाने की रेसिपी.

तंदूरी आलू पराठा बनाने की सामग्री:
दो कटोरी गेहूं का आटा
चार उबले आलू
दो हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
एक इंच अदरक कद्दूकस किया हुआ
एक बड़ा चम्मच हरा धनिया
एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
एक छोटा चम्मच गरम मसाला
आधा छोटा चम्मच अमचूर
तेल जरूरत के अनुसार
नमक स्वादानुसार

तंदूरी आलू पराठा बनाने की विधि:
- सबसे पहले एक कटोरी में आटा, नमक और थोड़ा सा तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
- अब धीरे-धीरे पानी डालते हुए नरम आटा गूंदे और इसे कुछ देर के लिए ढक्कर रख दें.
- इसी बीच आलूओं को छीलकर इन्हें फोड़ लें.
- अब इसमें हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अमचूर और नमक डालकर अच्छे से मैश करें.
- पराठा बनाने के लिए अब आटे से लोई तोडकर इसे गोलाकार में बेलें.
- पराठे के बीचों-बीच आलू भरकर इसकी पोटली बनाते हुए बंद कर लें.
- पोटली को हल्के हाथों से दोबारा बेल लें.
- मीडियम आंच में एक प्रेशर कूकर या कोई गहरे तले वाला बर्तन गरम करने के लिए रखें.
- अब हाथों पर पानी लगाकर पराठे को उठाएं और गीले वाले साइड से इसे कूकर के अंदर चिपका दें.
- जब पराठा बर्तन से अच्छे से चिपक जाए तब बर्तन को उल्टा कर आंच धीमी कर इसे सेंके.
- बर्तन को घुमाते हुए पराठे को अच्छे से हर तरफ से सेंक लें.
- बर्तन को सीधा कर इसे एक प्लेट में निकाल लें.
- इसी तरह से बाकी लोइयों से भी आलू पराठा बना लें.
- तैयार है तंदूरी आलू पराठा. चटनी, दही या अचार के साथ सर्व करें.

Advertisement

नोट:
- आप कूकर, गहरे तले वाला बर्तन या लोहे के तवे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- ध्यान रखें कि जब पराठा अच्छे से चिपक जाए, बर्तन को तभी उल्टा करें.
- अपनी इच्छानुसार आप आलू के साथ प्याज भी मिला सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement