scorecardresearch
 

Mix Veg Masala Maggi Recipe: मल्टी विटामिन से भरपूर होती है मिक्स वेज मसाला मैगी, ये रेसिपी करें ट्राई

Mix Veg Masala Maggi Recipe: मैगी किसे नहीं पसंद आती...? इसका मसालेदार स्वाद सभी को बहुत लुभाता है. तो देर किस बात की आइए जानते हैं मिक्स वेज मसाला मैगी बनाने की विधि.

Advertisement
X
Mix Vegetable Masala Maggi Recipe
Mix Vegetable Masala Maggi Recipe

Mix Veg Masala Maggi Recipe: मैगी को अधिकतर हर उम्र के लोग खाना पसंद करते हैं. इसे आप एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग तरीके से, वेज-नॉन वेज अंदाज में बना सकते हैं. मैगी मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है. तो आइए जानते हैं कई सारी सब्जियां डालकर मिक्स वेज मसाला मैगी बनाने की विधि. जिसमें मल्टी विटामिन भी भरपूर मात्रा में होंगे.

मिक्स वेज मसाला मैगी बनाने की सामग्री:
2 पैकेट मैगी
1 प्याज (बारीक कटी हुई)
1 टमाटर (बारीक कटी हुई)
1 टेबलस्पून फ्रेंच बीस (बारीक कटी हुई)
1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
1 टेबलस्पून मटर
2 पाउच मैगी मसाला
1/2 टीस्पून तेल
2 कप पानी

मिक्स वेज मसाला मैगी बनाने की विधि:
- मीडियम आंच में एक पैन में पानी उबालने के लिए रखें.
- इसमें तेल डाल दें ताकि मैगी पैन में न चिपके.
- पानी में प्याज, टमाटर, फ्रेंच बीस, मटर और हरी मिर्च डाल दें और लगभग 5-7 मिनट तक उबलने दें.
- तय समय के बाद ही पानी में मैगी डालें, तब तक प्याज और फ्रेंच बीस भी सॉफ्ट हो जाएंगे.
- अब मसाला डाल दें और अच्छे से मिक्स कर 5 मिनट तक चलाते हुए पकाएं.
- तय समय के बाद आंच बंद कर दें.
- तैयार है मिक्स वेज मसाला मैगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement