Bread Ghevar Recipe: बिना झंझट के फटाफट बनाएं ब्रेड घेवर, नोट करें ये आसान विधि
Home Mad Ghevar Recipe: सावन के महीने में हरियाली तीज का त्योहार सुहागिन खूब धूम-धाम से मनाती हैं. इस मौके पर मीठे में भी कई तरह के पकवान तैयार किए जाते हैं, जिसमें सबसे खास है घेवर. आप घर पर भी फटाफट स्वदिष्ट घेवर बनाकर तैयार कर सकते हैं.
Bread Ghevar Recipe: सावन के महीने में घेवर का विशेष महत्व माना जाता है. मीठा खाने के शौकीन लोग अलग-अलग फ्लेवर के घेवर का स्वाद चखना पसंद करते हैं. हम आपको घर पर घेवर बनाने की रेसिपी बता रहे हैं, जिसे सिर्फ ब्रेड और कस्टर्ड से बनाकर तैयार किया जा सकता है. आइए जानते हैं फटाफट घेवर बनाने का तरीका.
Bread Ghevar Ingredients: सामग्री
ब्रेड चार टुकड़े
4 बड़े चम्मच कस्टर्ड पाउडर
1 चम्मच चीनी
कटे हुए पिस्ता बादाम एक चम्मच
1 किलो दूध
How To Make Bread Ghevar: ब्रेड घेवर बनाने की विधि: