scorecardresearch
 

इन टिप्स को फॉलो करेंगी तो लगेंगी साड़ी में स्टार

खास मौकों पर या यूं ही कभी खास दिखने के लिए साड़ी से बेहतर किसी ड्रेस का कोई वि‍कल्प नहीं है. वैसे आपने एक बात जरूर नोटिस की होगी कि कई लेडीज साड़ी में बहुत अच्छी लगती हैं और जबकि कुछ को देखकर लगता है कि बात कुछ बनी नहीं.

Advertisement
X
साड़ी के साथ ज्यादा जूलरी नहीं फबती
साड़ी के साथ ज्यादा जूलरी नहीं फबती

भारतीय महिलाएं भले ही जींस और कुर्ता-लेगिंग्स पहन लें लेकिन साड़ी के प्रति उनका लगाव कम नहीं होता. खास मौकों पर या यूं ही कभी खास दिखने के लिए साड़ी से बेहतर कोई वि‍कल्प है भी नहीं. वैसे आपने एक बात जरूर नोटिस की होगी कि कई लेडीज साड़ी में बहुत अच्छी लगती हैं और जबकि कुछ को देखकर लगता है कि बात कुछ बनी नहीं.

यह अंतर इसलिए है कि उन महिलाओं को यह सीक्रेट पता है कि साड़ी को अच्छे तरीके से कैरी किस तरह करना है. मसलन कैसी जूलरी पहननी है, ब्लाउज कैसा होना चाहिए, मौके के हिसाब से साड़ी है या नहीं... .

अगर आप भी साड़ी को अपने वॉर्डरोब में स्पेशल जगह देती हैं और इसे पहनने पर हर बार अपना अलग इंप्रेशन छोड़ना चाहती हैं तो एक्सपर्ट्स के सुझाए इन टिप्स को फॉलो करें. यकीन मानिए इसके बाद आपको सभी साड़ी स्टार कहेंगे!

सही पर्स
साड़ी के साथ क्लच या छोटा पोटली पर्स हाथ में रखें. बड़ा बैग कभी भी साड़ी के साथ न लेकर चलें. साड़ी अपनेआप में ही इतना खूबसूरत और नजाकत भरा परिधान है कि इसके साथ बड़े या हैवी लुक वाला पर्स फबता नहीं है. अगर आपकी साड़ी हैवी है तो क्लच बहुत वर्क वाला न लें. हल्की साड़ी के साथ लुक को हैवी दिखाने के लिए ब्राइट और वर्क वाला क्लच हाथ में रख सकती हैं.

Advertisement

पैरों में क्या पहनें
यह बात सही है कि साड़ी पहनने के बाद फुटवियर्स ज्यादा नजर नहीं आते. लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि आपको जो चाहे वह पहनने की छूट मिल गई है. स्पोर्ट्स शूज... तो कतई नहीं और न ही बैलीज, कोल्हापुरी चप्पल को साड़ी के साथ पहनें. वेजेज और कम हील वाले फुटवियर (जिनको किटन हील कहते हैं) भी साड़ी के साथ न पहनें. सादे और अच्छे लुक में हील वाले फुटवियर साड़ी के साथ खूब फबेंगे. .

पेटीकोट कैसा हो
कई महिलाएं फ्लेयर वाले (जो नीचे से कमर के मुकाबले ज्यादा चौड़े होते हैं) पेटीकोट पहनती हैं. अगर आपको साड़ी में चलने की ज्यादा प्रैक्टिस नहीं है तो इसे पहनने से बचें. इसकी बजाय आप स्ट्रेट फिट वाले पेटीकोट पहनें. .

ब्लाउज हो फिगर के मुताबिक
अगर आप साड़ी में वाकई खूबसूरत लगना चाहती हैं तो ब्लाउज को अपने फिगर के हिसाब से तैयार करवाएं. मसलन अगर आपकी बाहें मोटी हैं तो कट स्लीव्स ब्लाउज न पहनें. कमर पर चर्बी हो तो ब्लाउज को थोड़ा लंबा सिलवाएं. दूसरों की देखादेखी स्टाइल न तैयार करवाएं बल्कि यह देखें कि आपको क्या सूट करता है. .

गहनों की दुकान न बनें
माना कि साड़ी जैसे पारंपरिक परिधान के साथ खूब सजने-संवरने का मन करता है . लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि साड़ी के साथ आप खुद को गहनों से लाद लें. हल्के लुक वाली साड़ी के साथ कानों में खूबसूरत से बड़े झुमके पहनें. या बाकी गहनों को नजरअंदाज करते हुए बस एक अच्छा मांग टीका लगाएं. अगर साड़ी हैवी है तो पतली चेन, कानों में छोटे टॉप्स और बहुत सारी चूड़ियों की बजाय एक अच्छा ब्रेसलेट पहनें. 

Advertisement
Advertisement