scorecardresearch
 

बेबी शावर में ईशा देओल पहनेंगी ये ड्रेस, आप भी बनवा सकती हैं...

बेबी शावर में ईशा देओल जो ड्रेस पहन रही हैं वो आप इस तीज में भी पहन सकती हैं. देख‍िये...

Advertisement
X
Esha Deol
Esha Deol

हाल ही में आपने सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान के बेबी शॉवर फंक्शन की तस्वीरें देखीं. अब खबरें हैं कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देआले भी जल्‍द ही अपनी गोद भराई की रस्‍म पूरे रीति रिवाजों के साथ करने जा रही हैं.

इस खास मौके के लिए ईशा ने खास ड्रेस भी डिजाइन कराई है. हालांकि इससे पहले भी ईशा देओल की ड्रेस को लेकर कई कयास लगाए जा चुके हैं. लेकिन ईशा ने इंस्टाग्राम के अपने एकाउंट हैंडल पर फैशन डिजाइनर और उनकी डिजाइन की गई ड्रेस की फोटो सेंड कर कंफर्म कर दिया है कि वो बेबी शावर में कौन सी ड्रेस पहन रही हैं.

कयास लगाया जा रहा था कि वो बेबी शावर में गाउन पहनने वाली हैं. लेकिन ईशा ने इंडियन ड्रेस का ही चुनाव किया है. अगर आप भी बेबी शॉवर फंक्शन करने जा रही हैं या प्रेग्नेंसी के दौरान किसी पार्टी या शादी अटेंड करने जा रही हैं तो इस तरह की ड्रेस बनवा सकती हैं. आप इस ड्रेस को तीज में भी पहन सकती हैं.

Advertisement

बता दें कि ईशा देओल एक बार फिर शादी करने जा रही हैं. जी हां, लेकिन किसी और से नहीं, बल्क‍ि अपने पति भरत तख्तानी से ही वो दोबारा शादी रचाएंगी. गोद भराई की रस्म के दौरान ही ईशा शादी के बंधन में दोबारा बंधेंगी. ईशा और भरत ने साल 2012 में शादी की थी.

बेबी शॉवर के मौके पर ईशा जो ड्रेस पहनने जा रही हैं उसे नीता लूला ने तैयार किया है. इस डेस को खासतौर से प्रेग्नेंसी के कंफर्ट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इससे पहले सोहा अली खान ने भी बेबी शॉवर में ट्रेडिशनल ड्रेस ही पहनी थी.

 

Advertisement
Advertisement