जाह्नवी और खुशी कपूर के बाद अब कपूर खानदान की एक और लाडली फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही है. ये और कोई नहीं बल्कि शनाया कपूर हैं. शनाया फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में उनका साथ अभिनेता विक्रांत मेसी नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें शनाया का स्टाइल चर्चा का विषय बन गया. अपनी डेब्यू फिल्म की स्क्रीनिंग पर एक्ट्रेस ने थाई हाई स्लिट ड्रेस पहन सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. शैंपेन-टोन्ड स्लिट गाउन में शनाया किसी हॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा ग्लैमर बिखेर रही थीं. उनकी तस्वीरें देखकर फैंस उनकी खूबसूरती के कायल हो रहे हैं. चलिए जानते हैं शनाया ने किस तरह से अपने खूबसूरत गाउन को और ज्यादा सुंदर बनाया.
शनाया का बोल्ड अवतार:
शनाया ने अपने इस खास दिन के लिए एक शानदार वन-शोल्डर नेकलाइन वाली फुल लेंथ ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसे और स्टाइलिश बनाने के लिए गले में एक पतली सी पट्टा भी दी गई थी. इस ड्रेस को सिल्क फैब्रिक से बनाया गया था, जो इस सिंपल से डिजाइन वाली ड्रेस में भी अनोखा टेक्शचर जोड़ रहा था.
थाई-हाई स्लिट ने बढ़ाया ग्लैमर:
एक्ट्रेस के गाउन की एक तरफ थाई-हाई स्लिट भी था, जो इसे एक बोल्ड और रेड कार्पेट-रेडी लुक दे रहा था. शनाया ने अपने ड्रेस को मिनिमल जूलरी के साथ पेयर किया था. उन्होंने कानों में छोटे-छोटे ड्रॉप इययरिंग्स पहने थे. ये उनके लुक को क्लासी बनाने का काम कर रहे हैं. शानाया ने इस गाउन के साथ स्ट्रैपी एम्बेलिश्ड सिल्वर हील्स पहनी थी, जो उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रही थी.
ग्लोइंग मेकअप ने डाली जान:
शनाया ने अपनी ड्रेस को जिस तरह से स्टाइल किया था वह कमाल था. उनका मेकअप ग्लोइंग मगर लाइट था, जो उन्हें उनकी नेचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट करने दे रहा था. एक्ट्रेस ने अपने बालों को शॉर्ट बॉब में स्टाइल किया था, जिसमें घने वेव्स थे और जो उनके आउटफिट के एलिगेंट लुक को और भी निखार रहे थे.