scorecardresearch
 

विदेश से वायरल हुआ करीना कपूर का देसी स्टाइल, लुंगी ने खींचा ध्यान

करीना कपूर एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसकी वजह उनकी लेटेस्ट पोस्ट है. दरअसल, करीना कपूर ने ग्रीस वेकेशन की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनके बीचवियर ने लोगोंं का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. हर तरह बेबो के नए लुक की चर्चा हो रही है.

Advertisement
X
करीना कपूर का बीचवियर लुक (Photo: Instagram @kareenakapoorkhan)
करीना कपूर का बीचवियर लुक (Photo: Instagram @kareenakapoorkhan)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी एक्टिंग के अलावा अपने फैशनसेंस और परफेक्ट फिगर के लिए जानी जाती हैं. करीना कपूर अक्सर ही अपने लुक्स से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं. चाहे फिर वो इंडियन लुक हो या वेस्टर्न. बेबो का अंदाज हर बार सबसे अलग और हटकर होता है, जैसा कुछ इस बार भी देखने को मिला है. दरअसल करीना बीते दिनों ग्रीस में वेकेशन मना रही थीं, जहां से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं.

करीना कपूर खान की तस्वीरों में उनके बीचवियर लुक से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे थे और एक बार फिर एक्ट्रेस ने साबित कर दिया कि वो ही इंडस्ट्री की रियल फैशनिस्टा हैं. आइए एक नजर बी-टाउन की स्टाइल आइकन करीना कपूर के बीचवियर लुक पर डालते हैं.

ग्रीस में वेकेशन मना रहीं बेबो

करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्रीस वेकेशन की कुछ फोटोज पोस्ट की थीं, जिसमें उन्होंने अपने बीचलुक की झलक फैंस को दिखाई. करीना कपूर ने अपनी फोटोज के साथ मजेदार कैप्शन लिखा, 'ग्रीस में लुंगी डांस किया... बहुत मजा आया, जरूर ट्राई करें।' सोशल मीडिया पर करीना ने अपनी 6 तस्वीरें शेयर की थी, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। शाहरुख खान के गाने 'लुंगी डांस' के बाद करीना कपूर की लुंगी स्कर्ट ने अब लोगों के बीच फेमस हो गई है.

Advertisement

 लुंगी स्कर्ट पहने दिखीं करीना कपूर 

बेबो की लुक की बात करें तो उन्होंने डार्क येलो कलर का हॉल्टर-नेक बिकिनी टॉप पहना है और उसके साथ ब्लैक एंड डार्क ग्रीन कलर की लुंगी-स्टाइल चेकर्ड स्कर्ट पहनी है. धूप से बचने के लिए एक्ट्रेस ने काली टोपी और चश्मा भी लगाया हुआ है और उनका ये लुक बेहद गॉर्जियस है. 44 साल की करीना कपूर तस्वीरों में अपनी परफेक्ट बीच बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. खुले बाल और नो मेकअप लुक में करीना बहुत खूबसूरत लग रही हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement