बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी एक्टिंग के अलावा अपने फैशनसेंस और परफेक्ट फिगर के लिए जानी जाती हैं. करीना कपूर अक्सर ही अपने लुक्स से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं. चाहे फिर वो इंडियन लुक हो या वेस्टर्न. बेबो का अंदाज हर बार सबसे अलग और हटकर होता है, जैसा कुछ इस बार भी देखने को मिला है. दरअसल करीना बीते दिनों ग्रीस में वेकेशन मना रही थीं, जहां से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं.
करीना कपूर खान की तस्वीरों में उनके बीचवियर लुक से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे थे और एक बार फिर एक्ट्रेस ने साबित कर दिया कि वो ही इंडस्ट्री की रियल फैशनिस्टा हैं. आइए एक नजर बी-टाउन की स्टाइल आइकन करीना कपूर के बीचवियर लुक पर डालते हैं.
ग्रीस में वेकेशन मना रहीं बेबो
करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्रीस वेकेशन की कुछ फोटोज पोस्ट की थीं, जिसमें उन्होंने अपने बीचलुक की झलक फैंस को दिखाई. करीना कपूर ने अपनी फोटोज के साथ मजेदार कैप्शन लिखा, 'ग्रीस में लुंगी डांस किया... बहुत मजा आया, जरूर ट्राई करें।' सोशल मीडिया पर करीना ने अपनी 6 तस्वीरें शेयर की थी, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। शाहरुख खान के गाने 'लुंगी डांस' के बाद करीना कपूर की लुंगी स्कर्ट ने अब लोगों के बीच फेमस हो गई है.
लुंगी स्कर्ट पहने दिखीं करीना कपूर
बेबो की लुक की बात करें तो उन्होंने डार्क येलो कलर का हॉल्टर-नेक बिकिनी टॉप पहना है और उसके साथ ब्लैक एंड डार्क ग्रीन कलर की लुंगी-स्टाइल चेकर्ड स्कर्ट पहनी है. धूप से बचने के लिए एक्ट्रेस ने काली टोपी और चश्मा भी लगाया हुआ है और उनका ये लुक बेहद गॉर्जियस है. 44 साल की करीना कपूर तस्वीरों में अपनी परफेक्ट बीच बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. खुले बाल और नो मेकअप लुक में करीना बहुत खूबसूरत लग रही हैं.