इंडिया टुडे ग्रुप की मैगजीन Brides Today ''The Couture Wedding Show'' का चौथा संस्करण पहली बार दिल्ली में आयोजित करने जा रही है. ये वेडिंग शो पहले दो साल दुबई में हुआ था. तीसरी बार वेडिंग शो को हैदराबाद में आयोजित किया गया. तीनों ही शोज काफी सक्सेसफुल रहे थे.
दिल्ली में ये खास प्रोग्राम 31 अगस्त-1 सितंबर को होटल Hyatt Regency के बॉलरूम में होगा. ये इवेंट दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक होगा.
31 अगस्त से 1 सितंबर तक हो रहा ये इवेंट सभी वेडिंग एक्सपो के लिए ओपन रहेगा. इसकी टाइमिंग दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक तक रहेगी. 31 अगस्त-1 सितंबर को गौतम कालरा स्टाइलिंग वर्कशॉप देंगे. इसके अलावा दोनों दिन house of Guerlain के मेक-अप एक्सपर्ट के साथ पर्सनल सेशन भी कराए जाएंगे.
तो तैयार हो जाइए सबसे बड़े ब्राइडल शो के लिए जहां एक साथ देखने को मिलेंगे मॉडर्न दुल्हन के कई रंग-रूप.