scorecardresearch
 
Advertisement
फैशन

रकुल प्रीत सिंह का 'प्रिंसेस लुक' हुआ वायरल, पिंक लहंगे और पर्ल चोकर में लगीं हुस्न की मल्लिका

Rakul Preet Singh
  • 1/8

रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पेस्टल पिंक कलर के भारी कढ़ाई वाले लहंगे में अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वो बेहद सुंदर लग रही हैं. फैंस उनकी इन तस्वीरों से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं क्योंकि यह एथनिक अवतार उन पर पूरी तरह से जच रहा है और उनकी आभा को निखार रहा है.


(Photo:Instagram@rakulpreet)

Rakul Preet Singh
  • 2/8

इस शानदार लहंगे की सबसे बड़ी खासियत इसकी बारीक और जटिल कारीगरी है, जिसमें चांदी और सुनहरे रेशम के धागों का इस्तेमाल करके बहुत ही सुंदर फूलों के पैटर्न बनाए गए हैं. ये फूलों के पैटर्न ब्लाउज से लेकर लहंगे के घेर तक फैले हुए हैं और यह पूरा आउटफिट किसी भी फंक्शन के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. इस लहंगे में आपको देखकर कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाए.

(Photo:Instagram@rakulpreet)

Rakul Preet Singh
  • 3/8

रकुल ने अपने इस एथनिक लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए एक मोतियों वाला हैवी स्टेटमेंट चोकर नेकलेस पहना है, जिसमें बीच में जड़ा हुआ बड़ा सा पत्थर और बारीक मोती उनके गले की शोभा बढ़ा रहे हैं. उनके पूरे लुक में एक क्लासिक टच जोड़ रहे हैं जो यह साबित करता है कि सही जूलरी इस सिंपल लुक को यूनिक बनाता है.


(Photo:Instagram@rakulpreet)
 

Advertisement
rakul preet singh
  • 4/8

मेकअप की बात करें तो रकुल ने बहुत ही सॉफ्ट और डेवी फिनिश वाला मेकअप चुना है, जिसमें उनकी आंखों पर हल्का गुलाबी शिमर आईशैडो, गालों पर नेचुरल ब्लश और होंठों पर एक खूबसूरत मौवे शेड की लिपस्टिक लगाया है. ये मेकअप उनके नेचुरल ब्यूटी को दबाने के बजाय उसे और अधिक निखारने का काम बखूबी कर रहा है.

(Photo:Instagram@rakulpreet)
 

rakul preet singh
  • 5/8

रकुल ने कोई हैवी हेयरस्टाइल नहीं बनाया है, उन्होंने बीच से मांग निकालकर अपने बालों को खुला छोड़ा है और नीचे की तरफ दिए गए सॉफ्ट वेव कर्ल्स उनके कंधों पर खूबसूरती से गिर रहे हैं. यह हेयरस्टाइल उनके भारी एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के डिजाइन के साथ पूरी तरह तालमेल बिठा रहा है और इस ट्रेडिशनल लुक में भी उनका यह सिंपल हेयरस्टाइल बहुत खूबसूरत लग रहा है.

(Photo:Instagram@rakulpreet)
 

Rakul Preet Singh
  • 6/8

इन तस्वीरों में रकुल के कॉन्फिडेंस और उनके पोज देने के तरीके ने पूरी लाइमलाइट चुरा ली है, जहां कभी वे कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए तो कभी अपनी ड्रेस के घेरे को संभालते हुए एक संजीदा अंदाज पेश कर रही हैं. रकुल हर लुक में एकदम परफेक्ट लग रही हैं और कभी वो अपने  ईयररिंग्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं, तो किसी में अपने लहंगे के घेर को दिखा रही हैं.

(Photo:Instagram@rakulpreet)

rakulpreet
  • 7/8

जैसे ही ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं, वैसे ही उनके फैंस और फैशन एक्सपर्ट ने कमेंट सेक्शन को तारीफों से भर दिया. जहां हर कोई उनके इस 'पिंक प्रिंसेस' लुक की तारीफ कर रहा है और कई लोग तो इसे इस साल के वेडिंग सीजन का सबसे बेहतरीन सेलिब्रिटी इंस्पिरेशन मान रहे हैं जो सादगी और ग्लैमरस का मिक्चर है.

(Photo:Instagram@rakulpreet)
 

rakul
  • 8/8

रकुल प्रीत सिंह का यह लेटेस्ट फोटोशूट एक बार फिर यह साबित करता है कि वे पारंपरिक इंडियन आउटफिट को कितनी सादगी और गरिमा के साथ कैरी कर सकती हैं. उनका यह लेटेस्ट अवतार उन सभी महिलाओं के लिए एक मार्गदर्शिका है जो अपनी अगली बड़ी पार्टी या शादी के फंक्शन में कुछ नया, क्लासी और बेहद प्रभावशाली पहनना चाहती हैं.

(Photo:Instagram@rakulpreet)
 

Advertisement
Advertisement