करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस दिन वे अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं. यह दिन श्रद्धा, परंपरा और खुशियों से भरा होता है. इस दिन को और भी खास बनाने का एक तरीका है खूबसूरत साड़ियां या लहंगे पहनना. यूं तो साड़ियां बहुत सुंदर होती हैं, लेकिन आप उनके साथ स्टाइलिश ब्लाउज पेयर करके उनकी सुंदरता को और बढ़ा सकते हैं.
Photo: Instagram
अगर आप भी स्टाइलिश और मॉडर्न ब्लाउज डिजाइंस ढूंढ रहे हैं तो अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट के स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. हम आपको राधिका के कुछ ब्लाउज डिजाइन बताने वाले हैं, जो इस करवा चौथ आपके लुक को और भी आकर्षक बना सकते हैं.
(Photo: Instagram)
ऑफ-शोल्डर कढ़ाई वाला ब्लाउज
राधिका को अक्सर कढ़ाई वाले ऑफ-शोल्डर ब्लाउज में देखा जाता है. ये ब्लाउज सिर्फ कढ़ाई की खूबसूरती ही नहीं दिखाता, बल्कि ट्रेडिशनल आउटफिट में एक मॉडर्न अंदाज भी एड करता है. लाल साड़ी के साथ पहनने से यह ट्रेडिशन और मॉडर्न स्टाइल का सुंदर कॉम्बिनेशन बनाता है, जो करवा चौथ के लिए बिल्कुल सही है.
(Photo: Instagram/@abujanisandeepkhosla)
डायमंड नेक पर्ल ब्लाउज
जो लोग सिंपल लेकिन क्लासी लुक पसंद करते हैं, उनके लिए इस करवा चौथ पर डायमंड नेक पर्ल ब्लाउज एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. राधिका के इस डिजाइन में मोती और हीरे जैसी डेकोरेशन वाली स्ट्रक्चर्ड नेकलाइन है, जो इसे रॉयल लुक देती है. ये उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो अपने लुक को ज्यादा तामझाम के बिना एलिगेंट रखना चाहती हैं.
(Photo: Instagram/@manishmalhotraworld)
फूलों से सजा ब्लाउज
फूलों वाले डिजाइन हमेशा सुंदर और क्लासी लगते हैं. ब्लाउज पर नाजुक फूलों की कढ़ाई आउटफिट में खूबसूरती जोड़ सकती है. चाहे यह डिजाइन हल्का हो या बड़े फूलों से सजा हो, फूलों वाला ब्लाउज आपके करवा चौथ के लुक को और भी खास बना देता है.
(Photo: Instagram/@anamikakhanna)
मिरर वर्क ब्लाउज
मिरर वर्क एक ट्रेडिशनल कला है जो किसी भी आउटफिट में चमक और खूबसूरती जोड़ सकती है. राधिका मर्चेंट जैसा मिरर वर्क वाला ब्लाउज आपके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना सकता है. ये डिजाइन उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो अपने करवा चौथ लुक में ग्लैमर जोड़ना चाहती हैं.
(Photo: Instagram/@manishmalhotra)
स्ट्रक्चर्ड कॉर्सेट ब्लाउज
पिछले कुछ सालों में कॉर्सेट-स्टाइल ब्लाउज फिर से फैशन में आ गए हैं. ये ब्लाउज बॉडी पर अच्छी तरह फिट होते हैं, कमर को उभारते हैं और ट्रेडिशनल आउटफिट्स में एक मॉडर्न टच जोड़ते हैं. साड़ी के साथ कॉर्सेट ब्लाउज पहनकर आप भी राधिका मर्चेंट की तरह ही स्टाइलिश लग सकती हैं.
(Photo: Instagram/@anamikakhanna)
शियर स्लीव्स वाला ब्लाउज
शियर स्लीव्स किसी भी ब्लाउज में खास लुक जोड़ती हैं. चाहे वो लेस हो, नेट हो या ऑर्गेंजा फैब्रिक, शियर स्लीव्स आपके करवा चौथ के लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं. राधिका मर्चेंट के ब्लाउज का ये डिजाइन उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो अपने आउटफिट में स्टाइलिश टच जोड़ना चाहते हैं.
(Photo: Instagram)