scorecardresearch
 

न्यूज़क्लिक केस में सरकारी गवाह बनने को तैयार हैं आरोपी HR हेड, कोर्ट से मांगी इजाजत

न्यूज़क्लिक मामले मे आरोपी HR हेड अमित चक्रवर्ती ने यूएपीए मामले में सरकारी गवाह बनने की इच्छा जाहिर की है और इसके लिए उन्होंने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. अमित चक्रवर्ती ने पटियाला हाउस कोर्ट की जज डॉ. हरदीप कौर की कोर्ट में यह अर्जी दी है.

Advertisement
X

न्यूज़क्लिक केस: आरोपी HR हेड बनना चाहते हैं सरकारी गवाह
न्यूज़क्लिक केस: आरोपी HR हेड बनना चाहते हैं सरकारी गवाह

समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक के एचआर हेड अमित चक्रवर्ती ने दिल्ली की अदालत में बेवसाइट के कथित तौर पर राष्ट्र-विरोधी एजेंडा चलाने और विदेशों से पैसा प्राप्त करने के मामले में सरकारी गवाह बनने की मांग की है. चक्रवर्ती ने इसके लिए अदालत का रूख किया है और सरकारी गवाह बनने की अनुमति मांगी है.

बोले करना चाहता हूं और खुलासा

चक्रवर्ती ने पिछले सप्ताह विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर के समक्ष आवेदन दायर कर मामले में माफी की मांग की थी. चक्रवर्ती ने दावा किया कि उनके पास महत्वपूर्ण जानकारी है जिसका वह दिल्ली पुलिस के समक्ष खुलासा करना चाहते हैं, जो मामले की investigation कर रही है. न्यायाधीश ने चक्रवर्ती का बयान दर्ज करने के लिए मामले को मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष भेज दिया है.

एजेंसी बाद में लेगी फैसला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी उनके बयान को देखने के बाद इस पर फैसला लेगी कि अदालत के समक्ष उनके आवेदन का समर्थन किया जाए या नहीं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 3 अक्टूबर को चक्रवर्ती और न्यूज पोर्टल के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को गिरफ्तार किया था.वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

Advertisement

लगे हैं ये आरोप

एफआईआर के मुताबिक, न्यूज पोर्टल को 'देश के खिलाफ असंतोष पैदा करने और भारत की संप्रभुता को बाधित करने के लिए" चीन सेबड़ी मात्रा में पैसा मिलता था. इसमें यह भी आरोप लगाया गया कि पुरकायस्थ ने 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए एक समूह - पीपुल्स अलायंस फॉर डेमोक्रेसी एंड सेक्युलरिज्म (पीएडीएस) के साथ साजिश रची थी.

पुलिस ने कहा कि एफआईआर में नामित संदिग्धों और डेटा के विश्लेषण के बाद आई जानकारी के आधार पर 3 अक्टूबर को दिल्ली में 88 और अन्य राज्यों में सात स्थानों पर छापे मारे गए थे. न्यूज़क्लिक के कार्यालयों और जिन पत्रकारों की जांच की गई उनके आवासों से लगभग 300 इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी जब्त किए गए. छापेमारी के बाद स्पेशल सेल ने नौ महिला पत्रकारों समेत 46 लोगों से पूछताछ की थी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement