scorecardresearch
 

औरंगजेब विवादः शिवसेना MP नरेश म्हस्के को बॉम्बे HC का नोटिस, अबू आजमी पर कराई थी FIR

महाराष्ट्र के ठाणे से शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के सांसद नरेश म्हस्के को बॉम्बे हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. यह नोटिस अबू आजमी की याचिका पर जारी किया गया है. नरेश म्हस्के ने औरंगजेब की तारीफ करने वाले बयान के लिए आजमी के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

Advertisement
X
शिवसेना (शिंदे) के सांसद नरेश म्हस्के और सपा विधायक अबू आजमी
शिवसेना (शिंदे) के सांसद नरेश म्हस्के और सपा विधायक अबू आजमी

महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक अबू आजमी के खिलाफ औरंगजेब को लेकर उनकी टिप्पणी के लिए दो एफआईआर दर्ज हैं. अबू आजमी ने अब ये एफआईआर रद्द करने की अपील करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है. अबू आजमी की ओर से इसे लेकर दायर याचिका पर सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई की.

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अबू आजमी को अंतरिम राहत देने से इनकार करते हुए एफआईआर दर्ज कराने वालों और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है. अबू आजमी के वकील मुबीन सोलकर ने सुनवाई के दौरान कहा कि राजनीतिक विरोधियों ने उनकी कुछ टिप्पणियों को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है, जो एक जैसी हैं. इनमें एक शब्द भी अलग नहीं हैं, केवल शिकायतकर्ता के नाम अलग हैं.

दोनों एफआईआर देखने के बाद जस्टिस एएस गडकरी और राजेश एस पाटिल की बेंच ने इस पर नोटिस जारी करने के लिए कहा. अबू आजमी के वकील ने अंतरिम राहत की मांग करते हुए कहा कि अदालत इस मामले में चार्जशीट दायर करने पर रोक लगा सकती है. इस पर कोर्ट ने कहा कि इससे क्या होगा? इस मामले में सुनवाई अब चार सप्ताह बाद होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ‘समाज का डर, नौकरी गई, कोई सहारा भी नहीं...’, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महिला को दी गर्भपात की मंजूरी

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा के पिछले बजट सत्र के दौरान सपा विधायक अबू आज़मी ने मुगल शासक औरंगज़ेब की प्रशंसा की थी. अबू आजमी का यह बयान तब आया था, जब फिल्म छावा चर्चा में थी. छावा फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में थे. औरंगजेब की प्रशंसा वाले बयान के लिए अबू आजमी को पिछले बजट सत्र के दौरान पूरे सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: कोच्चि टस्कर्स को ₹538 करोड़ मिलने का रास्ता साफ, बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की BCCI की याचिका

अबू आजमी के बयान को लेकर दो मुकदमे भी दर्ज हुए थे. ठाणे से शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के सांसद नरेश म्हस्के और नवपाड़ा इलाके में शिवसेना के ही विभाग प्रमुख किरण नकटी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई थी. शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि अबू आजमी के बयान से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. इससे पहले, मार्च महीने में जब ये मामले दर्ज हुए थे, तब भी गिरफ्तारी से राहत के लिए अबू आजमी ने कोर्ट का रुख किया था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने तब अबू आजमी को अग्रिम जमानत दे दी थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement